सिनेमा हॉल में नहीं देखना चाहते तो OTT पर देखें Avatar 2, जानिए कब-कहां और कैसे करें एन्जॉय
Avatar The Way Of Water: जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' दर्शकों के लिए फिल्मी पर्दे पर रिलीज हो चुकी है और अब इसी के बाद इस फिल्म का ओटीटी पर इंतजार होना शुरु हो गया है.
James Cameron Avatar 2 On OTT: वर्ल्ड सिनेमा (World Cinema) में अपनी एक अलग ही धाक जमाने वाले हॉलीवुड (Hollywood) के दिग्गज फिल्मकार (Film Maker) जेम्स कैमरून की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way of Water)' दुनिया भर में दर्शकों के लिए फिल्मी पर्दे पर 16 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचाना शुरु कर दिया है और अब इसी बीच इस बात पर चर्चा होना शुरु हो गई है कि ये शानदार फिल्म ओटीटी दर्शकों के लिए कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर स्ट्रीम की जाएगी.
इस प्लेटफॉर्म पर हो सकती है स्ट्रीम
बहुत से दर्शक अब किसी भी फिल्म का मजा थिएटर से ज्यादा ओटीटी पर लेना चाहते हैं और अब जबकि 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' फिल्मी पर्दे पर तहलका मचा रही है तो ओटीटी दर्शकों ने अब इस फिल्म का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना शुरु कर दिया है. इस फिल्म को 21st सेंचुरी डिस्ट्रीब्यूट कर रही है और साल 2019 में इसे डिज्नी ने अक्वॉइर कर लिया था और इसी वजह से इस बात का अंदाजा लगाया जाने लगा है कि इस फिल्म को डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकता है. इसके साथ इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' को अप्रैल 2023 तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जा सकती है.
फिल्म की हो रही है जमकर तारीफ
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way of Water)' 16 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है और दर्शक इस फिल्म की दिल खोलकर तारीफें कर रहे हैं और खासतौर से फिल्म के वीफीएक्स (VFX) ने धमाल मचा दिया है. जेम्स कैमरून (James Cameron) ने समंदर के अंदर की दुनिया को दर्शकों को अपनी नजर से दिखाकर फैंस का दिल जीत लिया है.
Bigg Boss 16: क्या पत्नी दीपिका पादुकोण को मस्का मारते हैं रणवीर सिंह? एक्टर ने दिया मजेदार जवाब