Avatar The Way of Water On OTT: जेम्स कैमरून (James Cameron) की मूवीज के लिए दर्शकों (Viewers) की अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है. इनकी फिल्मों का फैंस बहुत ही बेताबी के साथ इंतजार करते हैं. 16 दिसंबर 2022 को रिलीज हुई जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water)' ने तहलका मचाने में जरा सी भी कमी को नहीं छोड़ा है. इस शानदार मूवी का व्यूअर्स काफी दिनों से ओटीटी पर वेट कर रहे हैं. अब दर्शकों के लिए इस फिल्म को बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज किया जाने वाला है.
इस प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक
'अवतार: द वे ऑफ वाटर' का वेट करने वाले व्यूअर्स को अब ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस मूवी को 7 जून को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद डिज्नी ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है. आपको बता दें कि ये फिल्म हिन्दी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी स्ट्रीम की जाएगी.
'अवतार: द वे ऑफ वाटर' का बिजनेस
जेम्स कैमरून की इस मूवी ने थिएटर्स में बंपर कमाई की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोविड के बाद जितनी भी मूवीज रिलीज हुई हैं, उन सभी में 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' सबसे आगे है. फिल्म 2.3 बिलियन डॉलर का वर्ल्डवाइड बिजनेस करने में सफल रही है. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज में भी जेम्स कैमरून की तीन फिल्में शामिल है.
जेम्स कैमरून का वर्कफ्रंट
'अवतार: द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water)' से धमाल मचाने वाले जेम्स कैमरून (James Cameron) अब इसके तीन और सीक्वेल 'अवतार: 3', 'अवतार: 4', 'अवतार: 5' पर काम कर रहे हैं. दर्शकों के लिए इन तीनों फिल्मों को 2024 से 2028 तक रिलीज कर दिया जाएगा. व्यूअर्स को इन मूवीज का बेसब्री से इंतजार है.
रिजेक्शन का दर्द झेल चुके हैं Angad Bedi, सालों बाद बॉलीवुड की असलियत का खुलासा किया