James Cameron's visual spectacle 'Avatar'to re-release in theatres: सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी, सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन और सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट के लिए 82वें अकादमी पुरस्कारों में तीन ऑस्कर प्राप्त करने वाली फिल्म 'अवतार' (Avatar) 23 सितंबर को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के निमार्ताओं ने 4के हाई डायनेमिक रेंज में सिनेमाघरों में फिल्म की वापसी से पहले एक ट्रेलर और एक पोस्टर जारी किया.


फिल्म एक लकवाग्रस्त अमेरिकी मरीन की कहानी बताती है, जो एक अनोखे मिशन पर पेंडोरा नामक अल्फा सेंटौरी स्टार सिस्टम में रहने योग्य चंद्रमा के लिए भेजा जाता है. वह जल्द ही अपने आदेशों का पालन करने और दुनिया की रक्षा करने के बीच फंस जाता है.


जेम्स कैमरून ने किया निर्देशन


फिल्म का निर्देशन कनाडा के फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून (James Cameron) ने किया है. जेम्स इससे पहले 'टाइटैनिक', 'द टर्मिनेटर' और 'टर्मिनेटर 2: जजमेंट डे' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं.



इस दिन रिलीज होगी सीक्वल


बहुप्रतीक्षित सीक्वल, 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way Of Water) 16 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में आएगी. वहीं उससे पहले अब सितंबर को ‘अवतार’ (Avatar) को रिलीज करने का फैसला किया गया है. गौरतलब है कि जेम्स कैमरून (James Cameron) की ये फिल्म दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. रिपोर्ट्स के अनुसार दुनियाभर से अब तक इस फिल्म ने 2.8 अरब डॉलर की कमाई की है और अब एक बार फिर से अपना जलवा दिखाने को वापस आ रही है. बता दें ये फिल्म पहली बार साल 2009 में आई थी.


ये भी पढ़ें-


Photos: बॉयफ्रेंड के साथ देर रात लंदन की सड़कों पर एंजॉय करती दिखीं 'कूल गर्ल' Amy Jackson


The Kashmir Files के बाद Karthikeya 2 के सुपरहिट होने पर बोले अनुपम खेर, कहा- मेरी तो निकल पड़ी...