Jamtara Season 2: पहले उर्फी और अब जामताड़ा गैंग ने अंजलि अरोड़ा के साथ किया 10 लाख का स्कैम, देखें वीडियो
Neflix Series Jamtara Season 2: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज ‘जामताड़ा का सीजन 2’ (Jamtara Season 2) आ चुका है. इसी बीच अंजलि अरोडा (Anjali Arora) का एक वीडियो सामने आया है.
Anjali Arora Jamtara Season 2 Promotion: साल 2020 में आई नेटफ्लिक्स (Netflix) सीरीज जामताड़ा (Jamtara) हिट रही थी. इस सीरीज में दिखाया गया था कि कैसे जामताड़ा गैंग लोगों को फोन करके उनके साथ स्कैम करता है. पहले सीज़न को लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं उसके बाद से सभी को दूसरे सीज़न का इंतज़ार था. हालांकि अब ये इंतज़ार पूरा हुआ और ‘जामताड़ा सीजन 2’ (Jamtara Season 2) नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है.
अनोखे अंदाज़ में कर रहे हैं प्रमोट
‘जामताड़ा सीजन 2’ की कहानी कैसी है? ये सीजन लोगों को कितना पसंद आता है, ये तो इस सीरीज को देखने के बाद ही मालूम पड़ेगा. जिस तरह से इस सीज़न का प्रमोशन किया जा रहा है, वो वाकई लाजवाब है. मेकर्स इस सीजन को पॉपुलर सेलेब्स के साथ स्कैमिंग के अंदाज़ में ही प्रमोट कर रहे हैं.
हाल ही सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) का एक प्रमोशनल वीडियो सामने आया था, जिसमें दिखाया गया था कि कैसे जामताड़ा गैंग सिम कार्ड से बनी हुई ड्रेस उर्फी को 5 लाख रुपये में चिपका देते हैं. हालांकि उर्फी को बाद में पुलिस के ज़रिए मालूम पड़ता है कि ये ड्रेस उन सिम कार्ड्स से बनी है, जिनके ज़रिए लोगों के साथ स्कैम हुए हैं. वहीं उर्फी के बाद अब कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) भी इसके प्रमोशन में शामिल हुई हैं.
View this post on Instagram
अंजलि अरोड़ा के साथ 10 लाख का स्कैम
नेटफ्लिक्स इंडिया और ‘लॉक अप’ फेम अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जामताड़ा के लीड एक्टर्स अंजिल को अपनी ड्राइ फ्रूट्स कंपनी के साथ जुड़ने के लिए अप्रोच करते हैं. हालांकि अंजलि ये कहकर मना कर देती हैं कि उन्हें काजू, बादाम नहीं बेचने हैं. लेकिन फिर भी वो अंजलि के 10 लाख को 10 करोड़ बनाने झांसा देकर उन्हें अपने जाल में फंसा लेते हैं और उनके साथ 10 लाख का स्कैम कर देते हैं.
आगे दिखाया जाता है कि अंजलि पुलिस को कह रही हैं कि उन्हें 10 लाख का चूना लगा के चले गए, लेकिन पुलिस उनसे कहती है कि चूना लगाकर नहीं गए 10 लाख के सपने दिखाकर चले गए और बादाम भी सस्ते निकले. बता दें, ये कोई असली स्कैम नहीं है, बल्कि जामताड़ा मेकर्स ने प्रमोशन का ये अनूठा तरीका निकाला है.
बहरहाल, जिस तरह से ‘जामताड़ा सीजन 2’ (Jamtara Season 2) का प्रमोशन किया जा रहा है, उससे तो यही लगता है कि दूसरा सीजन पहले से कहीं ज्यादा मजेदार है और इसमें लोगों के साथ अलग-अलग तरीके से स्कैमिंग को दिखाया गया है. तो जाइए जाकर नेटफ्लिक्स पर दूसरे सीजन का मज़ा लीजिए.
ये भी पढ़ें-
Raju Srivastav: राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बयां किया दर्द, कहा- पापा हॉस्पिटल में कुछ भी नहीं बोले