दिलजीत दोसांझ की Jatt And Juliet 3 की OTT रिलीज डेट फाइनल, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म
Jatt And Juliet 3 OTT Release Date: दिलजीत दोसांझ की फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अब फैंस को इंतजार है कि फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी.
![दिलजीत दोसांझ की Jatt And Juliet 3 की OTT रिलीज डेट फाइनल, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म Jatt And Juliet 3 ott release date when and where to watch diljit dosanjh film दिलजीत दोसांझ की Jatt And Juliet 3 की OTT रिलीज डेट फाइनल, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/c77db636fc07de115c8750a2d3a38fe717195465195511014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jatt And Juliet 3 OTT Release Date: दिलजीत दोसांझ सिंगर के साथ-साथ एक बेहतरीन एक्टर हैं, इस बात में कोई शक नहीं है. वह गानों के अलावा अपनी फिल्मों को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. ड्रामा से लेकर कॉमेडी, बायोपिक, रोमांस और बहुत कुछ, दिलजीत ने हर शैली में अपनी काबिलियत साबित की है और अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया है. अब दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 की रिलीज के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसने 27 जून को शानदार ओपनिंग की है. अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट जानने के लिए भी फैंस बेसब्र हो रहे हैं.
ओटीटी पर कब आएगी ‘जट्ट एंड जूलियट 3’
जट्ट एंड जूलियट 3 की शानदार रिलीज को देखते हुए फैंस सोच रहे हैं कि यह रोमांटिक कॉमेडी ऑनलाइन स्ट्रीम होगी या नहीं. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने जट्ट एंड जूलियट 3 के ओटीटी राइट्स हासिल किए हैं. खबर है कि कि जट्ट एंड जूलियट 3 चौपाल पर स्ट्रीम होगी. वहीं इसकी तारीख को लेकर कहा जा रहा है कि अगस्त 2024 के बाद इसके डिजिटल डेब्यू की संभावना है. हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है.
जट्ट एंड जूलियट 3 की बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया शुरुआत
जट्ट एंड जूलियट 3 के कलेक्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है. दिलजीत दोसांझ की फिल्म ने पहले दिन 3.25 करोड़ का बढ़िया कलेक्शन किया है. इस बीच न्यूज 18 से बात करते हुए, दिलजीत ने याद किया कि कैसे उन्होंने जट्ट एंड जूलियट 3 के ऑफर को ठुकराने की प्लानिंग बनाई थी.
दिलजीत ने न न कहते-कहते फिल्म के लिए हां कर दी
दिलजीत ने कहा, ‘जब जट्ट एंड जूलियट 1 बन रही थी तो जट्ट एंड जूलियट के निर्माता दर्शन सिंह ग्रेवाल और हमारे बीच दिक्कतें थीं. इसलिए जब फिल्म का ऑफर मेरे पास आया, तो मैं व्यक्तिगत रूप से जाकर फिल्म को मना कर देना चाहता था. मैं इस ऑफर को मना करने के लिए उनके ऑफिस गया था. जब मैं उनके ऑफिस पहुंचा, तो उन्होंने फिल्मी स्टाइल में एक खाली चेक पर सिग्नेचर किए और मुझसे कहा, 'पाजी, अमाउंट भरें, मैं आपके साथ एक फिल्म करना चाहता हूं.' मैंने इसके लिए सोचा भी नहीं था.
यह भी पढ़ें: कभी रद्दी बेचकर चलाया घर, आज हर दिन डेढ़ लाख वसूलती है ये बच्ची, करोड़ों में है नेटवर्थ, पहचाना?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)