Jennifer Winget On Sobhita Dhulipala: आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और शोभिता धुलिपाला की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़, ‘द नाइट मैनेजर’  साल 2023 की पॉपुलर वेब शो में से एक थी. दो-पार्ट वाली सीरीज़ ब्रिटिश टीवी सीरीज़ का ऑफिशियल एडेप्टेशन थी. इस शानदार सीरीज को डिज़्नीप्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया था और इसके स्क्रीन प्ले से लेकर स्टार्स की परफॉर्मेंस और डायरकेशन की खूब तारीफ हुई थी.


द नाइट मैनेजर से शोभिता धुलिपाला को भी काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. हालांकि बहुत से लोग ये नहीं जानते हैं कि इस सीरीजद में शोभिता वाले रोल के लिए एक और फेमस एक्ट्रेस ने ऑडिशन दिया था.  


द नाइट मैनेजर के लिए जेनिफर विंगेट ने दिया था ऑडिशन
दरअसल टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक जेनिफर विंगेट ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने द नाइट मैनेजर में कावेरी दीक्षित के रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन बाद में ये रोल शोभिता को मिली. टाइम्स नाउ से बात करते हुए जेनिफर ने रिजेक्शन के बारे में खुलकर बात की और कहा, "मैंने द नाइट मैनेजर के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन मुझे नहीं मिला. ऐसा बहुत बार हुआ है. और मुझे ओरिजिनल शो बहुत पसंद आया था. ...और इसमें आदित्य रॉय कपूर थे! लेकिन यह ठीक है!"


रोल छिन जाने पर परेशान हो गई थीं जेनिफर
जेनिफर ने आगे कहा कि उन्होंने शोभिता की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था, और खुलासा किया कि हाथ से रोल चले जाने के बाद वह थोड़ी परेशान हो गई थीं. जेनिफर ने कहा, "बेशक, आप परेशान और दुखी महसूस करते हैं लेकिन जीवन चलता रहता है और कुछ बेहतर होता है. मैं वास्तव में इस पर विश्वास करती हूं कि हर बार कुछ न कुछ होता है मेरे लिए काम नहीं किया, कुछ और भी बेहतर हुआ है.”


 






जेनिफर विंगेट वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो जेनिफर को आखिरी बार करण वाही और रीम शेख के साथ वेब सीरीज ‘रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी’ में देखा गया था. जेनिफर ने अपने करियर की शुरुआत कम उम्र में ही कर दी थी और वे ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘दिल मिल गए’, ‘सरस्वतीचंद्र’ और ‘बेहद’ जैसे शो से खूब पॉपुलर हुई थीं. जेनिफर ने ऑल्ट बालाजी के कोड एम के साथ अपना ओटीटी डेब्यू भी किया था.


ये भी पढ़ें:-Srikanth Box Office Collection Day 21: ‘श्रीकांत’ ने 21वें दिन 40 करोड़ का आंकड़ा किया पार, गिरते-पड़ते वसूल लिया अपना बजट