Jigraa OTT Release: आलिया भट्ट की 'जिगरा' को ओटीटी पर कब और कहां देख सकेंगे? जान लें यहां
Jigraa OTT Release: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उससे पहले जान लिजिए कि ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां स्ट्रीम होगी?
![Jigraa OTT Release: आलिया भट्ट की 'जिगरा' को ओटीटी पर कब और कहां देख सकेंगे? जान लें यहां Jigraa OTT Release Alia Bhatt Vedang Raina Film release on Netlix in theatre 11th ocotber Jigraa OTT Release: आलिया भट्ट की 'जिगरा' को ओटीटी पर कब और कहां देख सकेंगे? जान लें यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/d156cb11518ad8f1abeb7ec0bf0e495c1725523244364209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jigraa OTT Release: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में है. यह फिल्म एक बहादुर बहन के अपनी अपने भाई के लिए बेइंतह प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है. ‘जिगरा’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि ये पहले ओटीटी पर रिलीज होने वाली थी लेकिन आलिया भट्ट स्टारर ‘जिगरा’ अब 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन क्या आप जानना चाहते हैं कि थिएट्रिकल रिलीज के बाद आप ‘जिगरा’ को ओटीटी पर कहां देख सकते हैं?
‘जिगरा’ को ओटीटी पर कब और कहां देखा जा सकेगा?
हालांकि निर्माताओं ने अभी तक ‘जिगरा’ की ओटीटी रिलीज को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है. लेकिन फिल्मी बीट की रिपोर्ट के मुताबिक स्ट्रीमिंग दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने फिल्म के ओटीटी राइट्स सिक्योर किये हैं. यानी कि ये फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हालांकि, यह कब रिलीज होगी इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है.
‘जिगरा’ स्टार कास्ट
‘जिगरा’ में आलिया भट्ट ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में वह वेदांग रैना की बहन की भूमिका निभाती नजर आएंगी. वेदांग हाल ही में जोया अख्तर की द आर्चीज में नजर आए थे. वहीं फिल्म में जेसन शाह, आदित्य नंदा, युवराज विजान भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगें. फैंस को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी ‘जिगरा’
अक्टूबर में रिलीज़ होने से पहले, जिगरा के टीज़र को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा सर्टिफाई किया गया है. 2 मिनट और 52 सेकंड के रनटाइम वाले टीज़र को आधिकारिक तौर पर 4 सितंबर, 2024 को प्रमाणित किया गया था और इसे 'यूए' रेटिंग दी गई है. वासन बाला द्वारा निर्देशित, जिगरा का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और आलिया भट्ट की इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है. यह फिल्म दशहरा उत्सव के अवसर पर 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैय
ये भी पढ़ें: Advance Tax Payment FY 24: शाहरुख खान बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर, जानें- कितने करोड़ चुकाया कर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)