सिर्फ पठान नहीं, एक था टाइगर और वॉर जैसी फिल्मों में भी मिली दमदार एक्शन की डोज, OTT पर मौजूद हैं ये मूवीज
Pathaan: 'पठान' के एक्शन को पसंद करने वाले यशराज फिल्म्स की जॉन अब्रॉहम स्टारर 'धूम' से लेकर सलमान खान अभिनीत 'एक था टाइगर' तक का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले सकते हैं.
![सिर्फ पठान नहीं, एक था टाइगर और वॉर जैसी फिल्मों में भी मिली दमदार एक्शन की डोज, OTT पर मौजूद हैं ये मूवीज John Abraham Dhoom to Salman Khan Ek Tha Tiger and Others Action Movies of Yash Raj Films before Pathaan On OTT Platform सिर्फ पठान नहीं, एक था टाइगर और वॉर जैसी फिल्मों में भी मिली दमदार एक्शन की डोज, OTT पर मौजूद हैं ये मूवीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/018cbef755cd89df858df28d0b6e2b251675165468967462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yash Raj Action Movie On OTT: यशराज फिल्म्स की एक्शन मूवी 'पठान (Pathaan)' ने बाक्स आफिस (Box Office) पर रिकॉर्ड्स का अंबार लगा दिया है. एक्शन मूवीज को पसंद करने वाले दिल खोलकर शाहरुख खान (Shah Dukh Khan) की 'पठान' का मजा ले रहे हैं. अगर आप भी 'पठान' जैसी एक्शन फिल्मों के दीवाने है तो यशराज बैनर की जान अब्राहम (John Abraham) 'धूम (Dhoom)' से लेकर सलमान खान (Salman Khan) अभिनीत 'एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)' जैसी जबरदस्त एक्शन मूवीज (Action Movies) को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर एंजाय कर सकते हैं.
'धूम (Dhoom)'
साल 2004 में आई यशराज की इस फिल्म में बाक्स आफिस पर धमाल मचाकर रख दिया था. फिल्म के एक्शन सीन्स को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. खासतौर से ट्रेन के ऊपर से बाइक निकालने वाले सीन को. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
'धूम 2 (Dhoom 2)'
'धूम' के बाद आई इस मूवी के एक्शन सीन ने भी दर्शकों का भरपूर तरीके से एंटरटेनमेंट किया था. फिल्म में ऋतिक और ऐश्वर्या के पहाड़ से कूदने वाले सीन की काफी तारीफें हुई थी. ओटीटी व्यूवर्स इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'धूम 3 (Dhoom 3)'
ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मौजूद आमिर खान अभिनीत ये फिल्म भी एक्शन मूवीज को देखने वालों के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. फिल्म में आमिर खान के बाइक से भागने और पुल से बाइक को कुदाने वाले सीन देखने लायक है.
'वार (War)'
एक्शन मूवीज के शौकीन के लिए ऋतिक रोशन और टाइगर श्राफ अभिनीत ये फिल्म एक बहुत ही शानदार डोज है. फिल्म के एक्शन सीन्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. यशराज फिल्म ने इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को धराशाई कर दिया था. वार का मजा व्यूवर्स प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.
'एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)'
इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने दमदार तरीके से एक्शन सीन किए हैं. यशराज (Yash Raj) बैनर की इस फिल्म दर्शकों ने दबाकर प्यार दिया था. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
'Pathaan' से पहले! Salman Khan से लेकर Aishwarya Rai तक...इन सितारों का कमबैक भी रहा था सुपरहिट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)