John Abraham Roll Inspire From James Bond Movie: 25 जनवरी को रिलीज हुई 'पठान (Pathaan)' में जॉन अब्रॉहम ने बहुत ही खतरनाक विलेन का रोल कर अपने फैंस का दिल जीत लिया है. फिल्म में जॉन अब्रॉहम (John Abraham) के काम की हर तरफ तारीफ हो रही है. इसके साथ उनके किरदार की ये बहुत बड़ी खासियत दिखाई गई है कि वो कहीं पर से भी फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से कमजोर नहीं पड़े. हालांकि जॉन अब्रॉहम के बहुत कम फैंस को ये बात पता होगी कि 'पठान' में उनका 'जिम' का कैरेक्टर जेम्स बॉन्ड सीरीज (James Bond Series) की साल 2012 में 'स्काईफाल (Skyfall)' के विलेन (Villain) से काफी हद तक इन्सपायर है. जेम्स बॉन्ड सीरीज की इस शानदार मूवी (Movie) का मजा इस ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर लिया जा सकता है.


इस कैरेक्टर से है इन्सपायर


साल 2012 में जेम्स बॉन्ड सीरीज की 'स्काईफाल' को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. इस फिल्म में जेवियर बार्डेम ने 'राउल सिल्वा' बनकर धमाल मचा दिया था. मूवी में 'राउल सिल्वा' अपने टाइम में एमआई 6 के एजेंट था और अपनी बॉस एम से बदला लेना चाहता है. यही वो कैरेक्टर है जिससे 'जिम' का रोल इन्सपायर है. बस यहां पर थोड़ा सा फर्क ये है कि 'सिल्वा' 'एम' से बदला लेना चाहता था जबकि जिम भारत मां को बर्बाद करना चाहता है.




'सिल्वा' से मजबूत रहा 'जिम'


दोनों ही फिल्मों के कैरेक्टर की जब जोड़ करने पर ये बात पता चलती है कि जिम' का रोल 'सिल्वा' से कहीं ज्यादा खतरनाक दिखाया गया है. इसके साथ जॉन अब्रॉहम ने अपनी शानदार एक्टिंग से इस रोल मे जान फूकने में जरा सी भी कमी नहीं रखी है.


इस प्लेटफॉर्म पर देखें


अगर आप 'सिल्वा' को देखने के ख्वाहिशमंद है तो फिर ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर 'स्काईफाल (Skyfall)' का मजा ले सकते हैं.


'Do Bigha Zamin' से लेकर 'The Lunchbox' तक, OTT पर ये रही हिंदी सिनेमा की फाइनेस्ट मूवीज