Wamiqa Gabbi On Casting Couch: 'ये हर इंडस्ट्री में है लेकिन...' वामिका गब्बी ने कास्टिंग काउच को लेकर बताया पूरा माजरा
Wamiqa Gabbi On Casting Couch: वामिका गब्बी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की है. जानिए उनका इस बारे में क्या कहना है.
Wamiqa Gabbi On Casting Couch: एक्ट्रेस वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) अपनी नई सीरीज जुबली (Jubilee) को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इसकी कहानी सिनेमा के गोल्डन एज पर आधारित है. वेब सीरीज के पांच एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और बाकी 10 एपिसोड जल्द रिलीज होंगे. शो में वामिका का एक डायलॉग है, 'फिल्म बनाने के लिए किसी ना किसी के साथ सोना पड़ता है. शरीर से या ईमान से.
इसे लेकर ऑडियंस का मानना है कि एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच की तरफ इशारा किया है. अब इस मामले में वामिका ने खुलकर बात की है. एक इंटरव्यू के दौरान वामिका गब्बी ने बताया कि उन्होंने कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया है, लेकिन ये ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ महिलाओं के साथ होता है.
मैंने कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया
Indianexpress.com के साथ बातचीत में वामिका ने कहा, 'मैंने व्यक्तिगत तौर पर इसका सामना नहीं किया है. इसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं. मैं बहुत ही सुरक्षित माहौल में बड़ी हुई हूं और मुझे हमेशा अपने परिवार का सपोर्ट मिला है. मेरा फिल्म इंडस्ट्री से कोई कनेक्शन नहीं है. मेरे पिता हमेशा कहते हैं कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अच्छा काम मिला. ईमानदारी से कहूं तो हम सभी इन चीजों के बारे में सुनते हैं और मैं सोचती भी हूं कि अगर मेरे साथ ऐसा होता है, तो मैं कैसा रिएक्ट करूंगी.'
हर इंडस्ट्री में है कास्टिंग काउच
वामिका (Wamiqa Gabbi) ने आगे कहा कि कास्टिंग काउच हर इंडस्ट्री में है, लेकिन इसके बारे में कभी कोई बात नहीं करता है. उन्होंने बताया, 'ऐसा हर जगह होता है, लेकिन किसी को पता नहीं चलता. एक्टर्स के तौर पर हम इसके बारे में सभी प्लेटफार्म्स पर शेयर करते हैं ताकि लोगों को पता चले कि ऐसा होता है. मैं अपने दोस्तों के बारे में जानती हूं, जो कॉरपोरेट्स में हैं और इसी तरह की परिस्थितियों का सामना कर चुके हैं. बॉलीवुड ऐसे ही बदनाम है सिर्फ और जबरदस्ती कोई सो नहीं सकता है.' एक्ट्रेस का कहना है कि कोई आपको ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है.