The New Release On OTT: ओटीटी पर हर दिन न्यू रिलीज का वेट करत हैं. हर दिन नई रिलीज (New Release) का इंतजार करने वाले दर्शकों के लिए ये वीक बहुत ही शानदार रहने वाला है. अप्रैल का फर्स्ट (April First Week) वीक में ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) को कई बेहतरीन ड्रामों (Dramas) का मजा मिलने वाला है. इस वीक 'जुबली (Jubilee)' से लेकर 'गुटर गू (Gutar Gu)' तक ये ड्रामें रिलीज किए जाएंगे. व्यूअर्स को इनका ओटीटी (OTT) पर काफी दिनों से इंतजार था.


'जुबली (Jubilee)'


इस सीरीज को विक्रमादित्य मोटवाने ने क्रिएट किया है. इस पीरियड ड्रामे का  ओटीटी व्यूअर्स काफी दिनों से वेट कर रहे थे. सीरीज में अदिती राव हैदरी, प्रोसेनजीत चटर्जी और बिनोद दास जैसे कई कलाकार अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते हुए दिखेंगे. इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर 7 मार्च को रिलीज किया जाएगा.


'इन रियल लाइफ (In Real Love)'


रणविजय सिंहा और गौहर खान स्टारर ये ड्रामा भी अप्रैल के फर्स्ट वीक में ओटीटी पर दस्तक देगा. इस सीरीज में चार अमैरिड सिगल्स की लवस्टोरी को बहुत ही अलग तरीके से दिखाया जाएगा. ओटीटी व्यूअर्स इस वेबसीरीज का मजा 6 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि ये सीरीज व्यूअर्स को कितना पसंद आती है.


'द क्रासओवर (The Crossover)'


इस सीरीज में दर्शकों को स्पोर्ट्स का मजा मिलने वाला है. ये सीरीज बॉस्केटबाल खेलने वाले लड़को पर बेस है. इस स्पोर्ट्स सीरीज को क्वामे अलेक्जेंडर ने क्रिएट किया है. ओटीटी व्यूअर्स के लिए ये ड्रामा डिज्नी+हॉटस्टार पर 5 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. स्पोर्ट्स लवर्स के लिए ये बहुत ही बेहतरीन ड्रामा साबित हो सकता है.


'गुटर गू (Gutar Gu)'


इन सबके ड्रामों के अलावा 5 अप्रैल को ये सीरीज (Series) भी ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म अमेजन मिनी टीवी (Amazon Mini TV) पर दस्तक देने के लिए तैयार है. इसका ट्रेलर (Trailer) पहले ही काफी पसंद किया जा चुका है.


पढ़ाई में किसी से कम नहीं हैं 'गैसलाइट' फेम Sara Ali Khan, इस मशहूर यूनीवर्सिटी से हैं ग्रेजुएट