'डर' की 'किरन' के लिए ये बड़ी एक्ट्रेस थी यश चोपड़ा की पहली पसंद, जानें कौन है वो अदाकारा?
Juhi Chawla: यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी 'डर' में जूही चावला की एक्टिंग को काफी सराहा गया था. हालांकि इस मूवी के लिए एक्ट्रेस फर्स्ट च्वाइस नहीं थी.
!['डर' की 'किरन' के लिए ये बड़ी एक्ट्रेस थी यश चोपड़ा की पहली पसंद, जानें कौन है वो अदाकारा? Juhi Chawla was Not First Choice of Yash Chopra Darr In Kiran Roll Director First Choice was Madhuri Dixit Movie Watch on OTT Platform Prime Video 'डर' की 'किरन' के लिए ये बड़ी एक्ट्रेस थी यश चोपड़ा की पहली पसंद, जानें कौन है वो अदाकारा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/5c07792b56c20296a29b95a87be52a5a1684584142173462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Juhi Chawla Was Not First Choice Of Darr: जूही चावला की साल 1993 में आई 'डर' ने धमाल मचाकर रख दिया था. इस मूवी में जूही चावला की एक्टिंग (Acting) ने दर्शकों का दिल अपने नाम कर लिया था. जूही चावला के फिल्मी सफर (Career) में 'किरन' का रोल सबसे यादगार किरदारों में से एक है. हालांकि जूही चावला (Juhi Chawla) के बहुत ही कम फैंस को ये बात पता होगी कि 'डर (Darr)' के लिए यश चोपड़ा (Yash Chopra) उनसे पहले किसी और बड़ी अदाकारा (Actress) को कास्ट करना चाहते थे. आइए जानते हैं कि डायरेक्टर (Director) किस एक्ट्रेस को साइन करना चाहते थे?
ये एक्ट्रेस थी फर्स्ट च्वाइस
यश चोपड़ा ने जब रोमांस और डर से भरी हुई इस मूवी को बनाने का फैसला किया तो किरन के लिए जूही चावला उनकी पहली पसंद नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यश चोपड़ा इस मूवी के लिए माधुरी दीक्षित को कास्ट करना चाहते थे. माधुरी दीक्षित उन दिनों फिल्म इंडस्ट्री की बहुत बड़ी अदाकारा बन चुकी थी. इसी वजह से यश चोपड़ा 'डर' में एक्ट्रेस को साइन करना चाहते थे.
इस वजह से नहीं की मूवी
यश चोपड़ा 'डर' की स्क्रिप्ट लेकर जब माधुरी दीक्षित के पास गए तो एक्ट्रेस को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई, लेकिन माधुरी ने अपने बिजी शेड्यूल की वजह से इस मूवी में 'किरन' का रोल करने से मना कर दिया. माधुरी दीक्षित के इनकार करने के बाद उनका छोड़ा हुआ रोल जूही चावला ने किया, और आज भी उनके फैंस उन्हें 'किरन' के नाम से पुकारते हैं.
यहां ले मूवी का मजा
जूही चावला (Juhi Chawla) की 'डर (Darr)' का ओटीटी (OTT) व्यूअर्स प्राइम वीडियो (Prime Video) पर मजा ले सकते हैं. इस मूवी में उनके अलावा शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सनी देओल ने भी काम किया था. आपको बता दें इस फिल्म को आईएमडीबी (Imdb) ने 7.6 की रेटिंग से नवाजा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)