विवादों में घिरी 'महाराज' OTT पर हुई रिलीज, तो डायरेक्टर Siddharth P Malhotra हो गए इमोशनल, लिख डाला चंबा-चौड़ा पोस्ट
Maharaj Releases on Netflix: जुनैद खान और जयदीप अहलावत स्टारर फिल्म महाराज आखिरकार ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है. इसकी रिलीज के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.
Maharaj Releases on Netflix: 21 जून को फिल्म महाराज नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है. इसकी रिलीज डेट दो बार बदली गई लेकिन आखिरकार फिल्म को रिलीज कर ही दिया गया. इसकी रिलीज के बाद इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. फिल्म को बच्चे की तरह बताया और उन्होंने कुछ ऐसी बातें लिखीं जो दिल को छू जाएंगी.
फिल्म महाराज के निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने अपनी फिल्म 'महाराज' के ओटीटी रिलीज होने पर एक नोट लिखा है. ये नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों में फिल्म देखने की उत्सुकता भी बढ़ रही है.
'महाराज' के रिलीज के बाद क्या बोले सिद्धार्थ पी मल्होत्रा?
फिल्म महाराज का एक पोस्टर शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, 'एक फिल्ममेकर के लिए फिल्म का रिलीज होना लगभग किसी बच्चे के आने के बराबर ही होता है. प्यार की मेहनत का जश्न मनाया जाना चाहिए और एक्साइटमेंट का ऐलान भी होना चाहिए.'
View this post on Instagram
डायरेक्टर ने आगे लिखा, 'लेकिन जब आप एक ऐसी कहानी चुनते हैं जिसे सभी बाधाओं के बाद भी बताया जाना चाहिए तो लड़ाई होने की उम्मीद भी होती है और दर्द, बाधाएं भी आती हैं लेकिन अगर आप एक टीम के तौर पर काम करते हैं तो सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं. हमें फिल्म महाराज पर बहुत गर्व है जो हमने बनाई है. आज फिल्म आखिरकार रिलीज हो गई है.
डायरेक्टर ने आगे लिखा, 'ये फिल्म आमिर खान के बेटे बेटे जुनैद और जयदीप अहलावत की है जो फिल्म महाराज के दो मेन कैरेक्टर्स हैं. फिल्म लाइव है, प्लीज जाकर देखे और अपने थॉट्स भी शेयर करें. हम आपसे वादा करते हैं कि यह आपके और आपके परिवार के समय के लायक है. यह एक ऐसी कहानी है, जिसको लेकर उम्मीद है कि आप सहमत होंगे कि इसे लोगों को जानने की जरूरत है.'
बता दें, फिल्म महाराज को क्रिटिक्स से जबरदस्त प्यार मिल रहा है. जहां लोग एक एक्टर के रूप में जुनैद के पहले प्रोजेक्ट की प्रशंसा कर रहे हैं, वहीं क्रिटिक्स इसमें जयदीप अहलावत के प्रदर्शन की भी प्रशंसा कर रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली डायरेक्शन फिल्म हिचकी (2018) थी जिसमें रानी मुखर्जी नजर आई थीं और फिल्म हिट हुई थी.
यह भी पढ़ें: सलमान-अक्षय से ज्यादा है इस साउथ सुपरस्टार की फीस, आलीशान घर-लग्जरी कारों का है मालिक, नेटवर्थ सुनकर चौंक जाएंगे आप