June 2024 Upcoming OTT Release: 'मिर्जापुर 3' से बड़े मियां छोटे मियां तक, जून में ओटीटी पर धूम मचाएगी ये फिल्में और सीरीज
June 2024 Upcoming OTT Release: जून में कई फिल्में और सीरीज ओटीटी पर आएगी. आइए जानते है कि Netflix से लेकर प्राइम वीडियो तक पर इस महीने दर्शकों को क्या-क्या देखने को मिलेगा.
June 2024 Upcoming OTT Release: मई में कई फिल्मों और वेब सीरीज ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. वहीं यह सिलसिला जून में भी जारी रहेगा. इस महीने कई फिल्में और वेब सीरीज धमाल मचाने वाली हैं. घर बैठे ही दर्शक इनका लुत्फ उठा सकते हैं. आइए जानते है कि जून 2024 में ओटीटी पर किन फिल्मों और वेब सीरीज का जलवा देखने को मिलेगा.
Netflix पर स्ट्रीम होगी ये सीरीज और फिल्में
नेटफ्लिक्स पर जून 2024 में कई वेब सीरीज और फिल्में देखने को मिलेगी. वेब सीरीज Hierarchy नेटफ्लिक्स पर 6 जून को स्ट्रीम होगी. वहीं इसी दिन अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' भी स्ट्रीम होने वाली है.
इसके अलावा Bridgerton सीजन 3 का पार्ट 2 13 जून और महाराज 14 जून को स्ट्रीम होगी. वहीं एजेंट्स ऑफ मिस्ट्री 18 जून को और 'कोटा फैक्ट्री सीजन 3' 20 जून को आएगा. इसके अलावा जून में नेटफ्लिक्स पर स्कूप सीजन 2 की भी स्ट्रीमिंग होगी. लेकिन इसकी डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी ये फिल्में और सीरीज
View this post on Instagram
जून की शुरुआत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज 'गुनाह' स्ट्रीम की जाएगी. इसमें अहम रोल में एक्टर गश्मीर और एक्ट्रेस सुरभि ज्योति है. यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 3 जून को स्ट्रीम होगी. इसके बाद 4 जून को 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' का चौथा सीजन स्ट्रीम होगा. जून में ही साउथ की फिल्म 'आडुजीवितम गोट लाइफ' लाइफ भी स्ट्रीम होगी. हालांकि इसकी रिलीज डेट तय नहीं हुई है.
प्राइम वीडियो पर इन फिल्मों और वेब सीरीज का जलवा
View this post on Instagram
13 जून को 'द बॉयज' सीजन 4 प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. इसके बाद 15 जून को 'मिस नाइट एंड डे' की स्ट्रीमिंग कई जाएगी. वहीं प्राइम वीडियो पर जून में ही 'मिर्जापुर 3' वेब सीरीज भी रिलीज हो सकती है. लेकिन इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है.
सोनी लिव पर चलेगा 'गुल्लक सीजन 4' का जादू
View this post on Instagram
सोनी लिव पर जून में मशहूर वेब सीरीज 'गुल्लक' का सीजन 4 स्ट्रीम होने जा रहा है. 'गुल्लक सीजन 4' 7 जून को सोनी लिव पर रिलीज हो रही है. बता दें कि इसमें जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मयार और सुनीता राजवार अहम रोल में है.
जियो सिनेमा पर आएगा बिग बॉस ओटीटी सीजन 3
View this post on Instagram
वहीं जियो सिनेमा पर 17 जून को 'हॉउस ऑफ द ड्रैगन' रिलीज होने जा रही है. इसके बाद जियो सिनेमा पर बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन की शुरुआत 22 जून से होगी.