ये रहीं टॉप 5 OTT Superhero सीरीज, नहीं देखी तो पहली ही फुर्सत मे लीजिए देख हो जाएंगे मंत्र मुग्ध
Superhero Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद इन 'द बाय' से लेकर 'जुपिटर्स लेजेसी' जैसी एक से बढ़कर एक शानदार सुपरहीरो सीरीज को देखकर दिल मंत्रमुग्ध हो जाएगा.
The Top 5 Superhero OTT Series: फिल्मी पर्दे पर एक टाइम के बाद से सुपरहीरों फिल्मों (Films) और वेब सीरीज (Web Series) को बहुत ही शानदार तरीके से लाइक किया जाने लगा है. हालांकि पहले ये फिल्में बस बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई जाती थी लेकिन वक्त के साथ सुपरहीरों सीरीज (Superhero Series) सभी को पसंद आने लगी है. अब जबकि ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) का अपना एक भौकाल बन गया है तो इस पर भी एक से बढ़कर एक सीरीज रिलीज की जा रही है.
'जुपिटर्स लेजेसी (Jupiter’s Legacy)'
'जुपिटर्स लेजेसी' सीरीज में बहुत ही बेहतरीन ढंग से दो एरा की स्टोरी को डिफाइन किया गया है. ये सीरीज मार्क मिलर और फ्रैंक क्विटली की इमेज कॉमिक सीरीज पर बेस है. दर्शकों ने इस शानदार सीरीज की स्टोरी को दिल से लगा लिया था. मशहूर वेबसाइट ने आईएमडीबी ने इसे 6.7 की रेटिंग दी हुई है.
'द बॉय (The Boy)'
आईएमडीबी से 8.7 की रेटिंग ले चुकी इस एडल्ट एक्शन और थ्रिलर सुपरहीरो सीरीज ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था. 'द बॉय' डीसी कॉमिक्स सीरीज पर बेस है. इस शानदार सुपरहीरो सीरीज का मजा दर्शक अमेजान प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.
'द अम्ब्रेला एकेडमी (The Umbrella Academy)'
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल 'द अम्ब्रेला एकेडमी' बहुत ही अलग टाइप की सुपरहीरो सीरीज है. इस सीरीज में 1989 में 43 बच्चों का ऐसी मांओ के जरिए जन्म होता है जो प्रेग्नेंट नहीं होती है. इन बच्चों में कुछ ताकते होती है और दुनिया तबाही से बचाने के लिए इन्हें तैयार किया जाता है.
'Ragnarok'
इस सीरीज में वैंडविज़न के बारे में बहुत ही शानदार स्टोरी को दिखाया गया है. दर्शकों ने इस सुपरहीरों सीरीज को बहुत ही प्यार दिया. इसके साथ आईएमडीबी ने इसे 7.9 की रेटिंग दे रखी है. दर्शक इस सीरीज का मजा डिज्नी+हॉटस्टार पर ले सकते हैं.
'लुसिफर (Lucifer)'
आईएमडीबी ने इस सुपरहीरो सीरीज को 8.1 की रेटिंग से नवाजा है. लुसिफर डीसी यूनिवर्स कैरेक्टर से इंस्पायर है. इसमे बहुत ही बेहतरीन अंदाज से अच्छाई और बुराई की जंग को दिखाया गया है. इस सीरीज को दर्शक अमेजान प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Radhika Apte ने फीस को लेकर मारी OTT पर बाजी, सुष्मिता सेन के साथ इन अदाकाराओं को दी शिकस्त