Best Comedy Movies On OTT: 'कालाकांडी से लेकर द डिक्टेटर तक,' ओटीटी पर ये टॉप 5 बेस्ट कॉमेडी फिल्म नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा
Comedy Movies On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज मौजूदा समय में काफी ज्यादा बढ़ चुका है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं, ओटीटी पर मौजूद टॉप 5 कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट.
Top 5 Comedy Movies On OTT: सिनेमाघरों के अलावा लोगों के अदंर आज कल ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए काफी ज्यादा दिलचस्पी बढ़ गई है. अक्सर लोग ओटीटी पर अलग-अलग तरह के कंटेंट की फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं. इस बीच हम आपके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टॉप 5 हिंदी और इंग्लिश की कॉमेडी फिल्में लेकर आए, जिन्हें आप घर बैठकर आसानी लुत्फ उठा सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौन सी ओटीटी फिल्में हैं, जिन्हें देखकर आपकी हंस-हंस के लोट-पोट हो सकते हैं.
द डिक्टेटर
हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'द डिक्टेटर' अपने आप में एक शानदार कॉमेडी फिल्म है. ये फिल्म एक तानाशाह की कहानी को दिखाती है, जिसे विधानसभा में भाषण देने के लिए जाना होता, लेकिन बीच में वह किडनैप हो जाता है और फिल्म कहानी उसी के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में कॉमेडी के ढंग को इस तरह से दिखाया गया है, जिसे देखकर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर साचा बैरन कोहेन ने लीड रोल प्ले किया है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
बोराट- सब्सिकेंट मूवी फिल्म
द डिक्टेटर की तरह 'बोराट- सब्सिकेंट मूवी फिल्म' भी अपने आप में बेहद खास कॉमेडी फिल्म है. इस हॉलीवुड फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं. फिल्म के लीड कैरेटक्टर बोराट कजाकिस्तान से अमेरिका लौटने के सफर को कॉमेडी तरीके से इस फिल्म में दिखाया गया है.
जॉनी इंग्लिश रिबॉर्न
हॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडी एक्टर रोवन एटकिंसन की फिल्म 'जॉनी इंग्लिश रिबॉर्न' को भला इस लिस्ट से कैसे बाहर रखा जा सकता है. इस फिल्म में रोवन एटकिंसन ने एक ब्रिटिश एजेंट का किरदार प्ले किया है, लेकिन जैसा कि हर कोई जानता है कि अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए रोवन सबसे अव्वल हैं. वहीं सब कुछ इस कॉमेडी फिल्म में दिखाया गया है.
कालाकांडी
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सैफ अली खान की डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'कालाकांडी' का नाम भी इस सूची में शामिल हैं. बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन डार्क कॉमेडी फिल्म में से एक 'कालाकांडी' एक ऐसे शख्स की स्टोरी है, जिसे अपने पेट के कैंसर में पता लगता है और उसके पास जीने के सिर्फ एक महीना बाकी है. उसके बाद वह किस तरह से फिल्म में धमाल मचाता है, वह वाकई देखने के लायक है. सैफ की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर मौजूद है.
ग्रॉउन अप
हॉलीवुड फिल्म 'ग्रॉउन अप' ने अपनी कामयाबी से सबको हैरान किया है. इस कॉमेडी फिल्म का मजा आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आसानी से घर बैठे ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 'लूप लपेटा' से लेकर 'रॉकेट बॉयज' तक, फरवरी के फर्स्ट वीक में ये रिलीज करेंगी OTT पर धमाका