Kajol Talks About To Dushman: काजोल अपने फिल्मी करियर मे 'बाजीगर (Baazigar)' से लेकर 'फना (Fanaa)' तक एक से बढ़कर एक मूवीज मे काम कर चुकी हैं. ये सभी फिल्में काजोल (Kajol) के लिए बहुत ही खास हैं. हालांकि इन सभी मूवीज में 'दुश्मन' का एक अलग ही दर्जा है. काजोल की 'दुश्मन (Dushman)' ने आज 25 सालों का सफर पूरा कर लिया है. इस मौके पर एक्ट्रेस (Actress) ने ट्विटर (Twitter) पर मूवी को लेकर एक दिलचस्प नोट शेयर किया है.


सबसे डरावनी फिल्म
काजोल इस फिल्म को अपने करियर की सबसे डरावनी फिल्म मानती हैं. काजोल ने ट्विटर पर मूवी को लेकर लिखा कि, 'दुश्मन मेरे करियर की सबसे डरावनी मूवी है. इसके लिए मैने कभी हां कहा या देखा भी है. मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस मूवी ने मेरे साथ आप सबको भी डराया होगा. मैं पूजा भट्ट और तनूजा चंद्रा को थैंक्स बोलती हूं कि इस अन्कंफर्टेबल टॉपिक को उन्होंने मेरे लिए कंफर्टेबल बना दिया. ये फिल्म आज भी मेरे लिए देखने में अन्कंफर्टेबल है.'






जीता था ये अवॉर्ड


इस मूवी में काजोल की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. काजोल ने डरने के रोल को बहुत ही शानदार तरीके से निभाया था. फिल्म में उन्होंने आशुतोष राणा को बराबरी से टक्कर दी है. 'दुश्मन' में बेहतरीन काम के लिए उन्हें सक्रीन अवॉर्ड के बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. इसके अलावा फिल्मफेयर में काजोल को बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला था.


यहां ले फिल्म का मजा


काजोल (Kajol) की इस बेहतरीन मूवी को उनके तमाम फैंस बिलकुल फ्री में यूट्यूब (YouTube) पर देख सकते हैं. 'दुश्मन (Dushaman)' ने काजोल के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) और तन्वी आजमी (Tanvi Azmi) जैसे सितारों ने अपनी एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाया है.


'जोगीरा सारा रा रा' से पहले भी Nawazuddin Siddiqui ने किए हैं एक से बढ़कर एक रोल, इन किरदार से दर्शकों को कर चुके हैं एंटरटेन