'दो पत्ती' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फूटा काजोल का गुस्सा, कहा- 'बेवकूफ मत बनो'
Kajol Got Angry At Do Patti Trailer Launch: 'दो पत्ती' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट था और इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस काजोल बिफर पड़ीं. मीडिया के एक सवाल पर काजोल भड़कती नजर आईं.
Kajol Got Angry At Do Patti Trailer Launch: कृति सेनन और काजोल स्टारर फिल्म 'दो पत्ती' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. मुंबई में आज 'दो पत्ती' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट था और इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस काजोल बिफर पड़ीं. मीडिया के एक सवाल पर काजोल भड़कती नजर आईं.
'दो पत्ती' की कहानी धोखे और बेवफाई पर बेस्ड है. न्यूज18 की मानें तो ऐसे में एक पत्रकार ने काजोल से पूछा कि क्या उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी धोखे का सामना किया है. काजोल को ये सवाल पसंद नहीं आया और वे गुस्सा हो गईं. उन्होंने कहा- 'बेवकूफ मत बनो. मैं कोई किस्सा शेयर नहीं कर रही. यह बहुत पर्सनल है. अगर ये धोखा है, तो यह बहुत पर्सनल है. जाहिर है मैं डिटेल्स शेयर नहीं करूंगी.'
को-स्टार्स ने भी नहीं दिया जवाब
इसके बाद काजोल अपने को-एक्टर्स कृति सेनन और शाहीर शेख से सवाल किया कि क्या वे धोखे का कोई पर्सनल इंसिडेंट शेयर करना चाहते हैं. इसपर दोनों एक्टर्स ने भी शेयर करने से इनकार कर दिया. काजोल ने आगे कहा- 'हम इस टॉपिक पर डिटेल्स शेयर नहीं कर सकते. लेकिन हम आपको बता सकते हैं कि धोखा एक ऐसी चीज है जिसका एक्सपीरियंस हर कोई करता है.'
'हम सभी ने धोखा महसूस किया है और...'
काजोल ने कहा- 'अगर हम एक एडल्ट के तौर पर बड़े हुए हैं, तो आप इसे कभी-कभी एक बच्चे के तौर पर महसूस करते हैं, आप इसे एक टीनेजर के तौर पर महसूस करते हैं, आप इसे एक एडल्ट के तौर पर महसूस करेंगे और अपनी जिंदगी में किसी पॉइंट पर जरूर महसूस करेंगे. वरना आपने जिंदगी ही नहीं जी है या आप कहीं किसी पेड़ के नीचे रहे हैं. काजोल ने कहा हां, हम सभी ने धोखा महसूस किया है और मुझे लगता है कि हमने इसे फिल्म में भी अच्छी तरह से दिखाया है.'
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का तलाक कंफर्म! अमिताभ बच्चन ने दिया बड़ा हिंट