Kajol की 'Salaam Venky' 10 फरवरी से इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, जानें फिल्म के बारे में सबकुछ
Salaam Venky: काजोल स्टारर 'सलाम वेंकी' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 10 फरवरी से अपना भौकाल दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है. ओटीटी व्यूवर्स काफी दिनों से इसका वेट कर रहे थे.
![Kajol की 'Salaam Venky' 10 फरवरी से इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, जानें फिल्म के बारे में सबकुछ Kajol Starer Salaam Venky Release to the 10 February on OTT Platform Zee 5 Watch Full Report Kajol की 'Salaam Venky' 10 फरवरी से इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, जानें फिल्म के बारे में सबकुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/267d583f2277484e7d70240e397c92951675439888349462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salaam Venky Release On OTT: बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी शानदार अभिनय (Acting) से पहचान बनाने वाली काजोल (Kajol) ने 10 फरवरी को ओटीटी (OTT) पर कहर ढाने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है. दरअसल एक्ट्रेस की मूवी सलाम वेंकी 10 फरवरी (February) को ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) पर रिलीज किया जाने वाला है. इस शानदार फिल्म (Movie) में काजोल ने एक मां (Mother) का रोल निभाया है.
इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
फिल्मी पर्दे पर 9 दिसंबर 2022 को रिलीज हो चुकी काजोल अभिनीत 'सलाम वेंकी' का ओटीटी व्यूवर्स काफी दिनों से ओटीटी पर वेट कर रहे थे. अब बहुत जल्द को दर्शकों का ये इंतजार खत्म होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'सलाम वेंकी' को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 (Zee 5) पर 10 फरवरी को रिलीज कर दिया जाएगा.
काजोल की खुशी
इस मौके पर काजोल ने कहा कि ''सलाम वेंकी' में 'सुजाता' का रोल करना मेरे लिए काफी बड़ी बात है. इस फिल्म से मैने सीखा कि लाइफ का कुछ पता नहीं है. इसी वजह से मुझे ऐसा लगता है कि हमे पास्ट और फ्यूचर की टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है और लाइफ को बहुत ही खुशी के साथ जीने की जरूरत है. इसके साथ मुझे इस फिल्म में काम कर बहुत प्राउड महसूस हो रहा है और इस बात की भी खुशी है कि मेरे फैंस अब जी 5 पर फिल्म का मजा लेंगे.' काजोल के अलावा डायरेक्टर रेवथी भी फिल्म के ओटीटी रिलीज से काफी खुश नजर आ रहे हैं.
मनीष कालरा भी है रोमांचित
'सलाम वेंकी (Salaam Venky)' के ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने से जी इंडिया (Zee India) के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा (Manish Kalra) ने कहा कि 'वो इस अमेजिंग मूवी (Movie) को अपनी डिजिटल लाइब्रेरी में शामिल करने को लेकर बहुत ज्यादा रोमांचित हैं.' आपको बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया और आईएमडीबी (Imdb) ने इसे 7.4 की रेटिंग से नवाजा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)