Shatrughan Sinha Movies On OTT: बॉलीवुड (Bollywood) अपनी कड़क आवाज और दमदार स्टाइल से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले शत्रुघन सिन्हा को बहुत ही बेहतरीन एक्टर (Actor) माना जाता है. शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) अपने फिल्मी करियर (Career) में बहुत सी जबरदस्त मूवीज में काम कर चुके हैं. अगर आप भी शत्रुघन सिन्हा के फैन हैं तो एक्टर की 'कालीचरण (Kalicharan)' से लेकर 'काला पत्थर (Kaala Patthar)' तक इन बेहतरीन फिल्मों (Movies) से एंटरटेन (Entertain) हो सकते हैं.


'कालीचरण (Kalicharan)'


इस मूवी में शत्रुघन सिन्हा ने कालीचरण का रोल कर धमाल मचाकर रख दिया था. फिल्म में एक्टर की बेहतरीन एक्टिंग ने दर्शकों का भरपूर तरीके से एंटरटेनमेंट किया था. शत्रुघन सिन्हा की इस मूवी को उनके फैंस जी5 पर देख सकते हैं.


'जानी दुश्मन (Jaani Dushman)'


प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म में शत्रुघन सिन्हा ने अपने भौकाली अंदाज से दर्शकों का दिल अपने नाम कर लिया था. फिल्म में एक्टर का रेखा के साथ रोमांस भी काफी पसंद किया गया था.


'शान (Shaan)'


रमेश सिप्पी के द्वारा डायरेक्टर इस फिल्म में शत्रुघन सिन्हा के काम ने काफी तारीफें बटोरी थी. ओटीटी व्यूअर्स इस बेहतरीन मूवी प्राइम वीडियो देखकर एंटरटेनमेंट की डोज ले सकते हैं.


'नसीब (Naseeb)'


इस फिल्म में शत्रुघन सिन्हा की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया. इस मूवी में एक्टर ने बहुत ही बेहतरीन दोस्त का रोल निभाया है. शत्रुघन सिन्हा का तमाम चाहने वाले नसीब का लुत्फ जी5 पर उठा सकते हैं.


'काला पत्थर (Kaala Patthar)'


इस मूवी में शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) का अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ हुए टकराव को दर्शकों (Viewers) ने काफी एंजाय किया है. यश चोपड़ा (Yash Chopra) के द्वारा डायरेक्ट 'काला पत्थर' को व्यूअर्स ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख कर मजा ले सकते हैं.


'शोले' ही नहीं संजीव कुमार ने अंगूर समेत इन फिल्मों में भी छोड़ी अपनी एक्टिंग की छाप, OTT पर मौजूद हैं ये पुरानी फिल्में