Kalki 2898 AD OTT Release Date: महज इतने दिनों में ओटीटी पर दस्तक देने वाली है प्रभास की फिल्म, जानें-कब और कौन से प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
Kalki 2898 AD OTT Release Date: कल्कि 2898 एडी का थिएटर्स में जलवा बरकरार है. फिल्म अब ओटीटी पर आने के लिए भी तैयार है. तो चलिए जानते हैं कि कल्कि 2898 एडी कब और किस प्लेटफॉर्म पर आ रही है.
![Kalki 2898 AD OTT Release Date: महज इतने दिनों में ओटीटी पर दस्तक देने वाली है प्रभास की फिल्म, जानें-कब और कौन से प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज Kalki 2898 AD OTT release date Netflix prime video prabhas deepika padukone film Kalki 2898 AD OTT Release Date: महज इतने दिनों में ओटीटी पर दस्तक देने वाली है प्रभास की फिल्म, जानें-कब और कौन से प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/04237b459a0a9fee2c138c3ea0fc612b17204091260961014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kalki 2898 AD OTT Release Date: कल्कि 2898 एडी सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी छप्परफाड़ कमाई से सभी के दिलों पर अपनी छाप छोड़ रही है. फैंस को फिल्म की कहानी पसंद आ रही है, यही वजह है कि इसके लिए सिनेमाघरों में खूब भीड़ देखने को मिल रही है. कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाते हुए रिलीज के 11 दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सैकनिल्क की मानें तो दूसरे रविवार को फिल्म की कमाई 41.3 करोड़ रुपये रही. दूसरे वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन 507 करोड़ रुपये हो गया है.
अब थिएटर्स में जब फिल्म धमाल मचा रही है तो सोचिए ओटीटी पर फिल्म आए तो क्या होगा. बहुत से दर्शक फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. तो चलिए बताते हैं कि कल्कि 2898 एडी ओटीटी पर कब रिलीज हो रही है.
कल्कि 2898 एडी ओटीटी रिलीज प्लेटफॉर्म (Kalki 2898 AD OTT release platform)
साई-फाई एक्शन ड्रामा और पौराणिक कहानियों पर आधारित फिल्म 27 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 714 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. अब ओटीटी पर रिलीज की बात करें तो इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, अमेजन प्राइम 'कल्कि 2898 ई.' को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में अंग्रेजी सब-टाइटल के साथ स्ट्रीम करेगा और नेटफ्लिक्स 'कल्कि 2898 ई.' का हिंदी वर्जन अंग्रेजी सब-टाइटल के साथ पेश करेगा.
View this post on Instagram
कल्कि 2898 एडी ओटीटी रिलीज डेट (Kalki OTT 2898 Ad release date)
बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद निर्माताओं ने इसके थिएट्रिकल रन को बढ़ाने के बारे में कहा है. 600 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अब ओटीटी पर आने के लिए भी तैया है. खबर है कि पहले कल्कि 2898 एडी को ओटीटी पर जुलाई के अंत में स्ट्रीम करने की प्लानिंग थी. लेकिन अब कहा जा रहा है कि सितंबर के दूसरे हफ्ते में फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो सकती है.
कल्कि 2898 स्टारकास्ट
अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक कल्कि 2898 एडी को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि ओटीटी पर रिलीज होने तक फिल्म 1000 करोड़ की कमाई कर लेगी. वैजयंती मूवीज की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और प्रभास समेत कई सितारे हैं. इसके अलावा फिल्म में दिशा पटानी, सास्वत चटर्जी और शोभना भी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)