Kangana Ranaut on Babil Khan-Tripti Dimri: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. खुले मिजाज वाली कंगना कभी भी अपनी राय को रखने से पीछे नहीं हटती हैं. इस बार कंगना रनौत ने नेटफ्लिक्स फिल्म 'कला' के लिए अपनी राय रखी है. कंगना रनौत को कला काफी पसंद आई है, जिसकी बदौलत कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की स्टार कास्ट बाबिल खान और तृप्ति डिमरी की जमकर तारीफ की है.
कंगना को रास आई 'कला'
बीते 1 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'कला' की हर कोई तारीफ कर रहा है. इतना ही नहीं फिल्म क्रिटिक्स भी 'कला' को अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी 'कला' फिल्म काफी रास आई है. जिसके चलते कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में इस फिल्म की प्रशंसा की हैं.
कंगना ने अपनी कई इंस्टा स्टोरी में लिखा है कि 'कला' एक अद्भुत फिल्म है. आज के समय के हिसाब से इस फिल्म की कहानी बेहद अलग और खास है. फिल्म की स्टोरी के साथ-साथ एक्टिंग भी शानदार रही है. 'बुलबुल' के बाद कला के जरिए डायरेक्टर अन्विता दत्त ने साबित कर दिया है कि उनके पास रचनात्मक कहानियों का बढ़िया कॉन्सेप्ट है.
बाबिल और तृप्ति के लिए कंगना ने कही ये बात
फिल्म 'कला' की तारीफ करने के बाद कंगना रनौत ने बॉलीवुड के दिवंगत सुपरस्टार इरफान खान के बेटे एक्टर बाबिल खान की प्रशंसा में कहा है कि बाबिल आपने बतौर कलाकार बेहतरीन एक्टिंग की है. इसके अलावा एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के लिए कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा है कि आप मेरी एक साथी की तरह हैं, हिमाचली पहाड़ी लड़की के रूप में आप पर काफी गर्व महसूस करती हैं. इस तरीके से कंगना रनौत ने नेटफ्लिक्स फिल्म कला की तारीफ में कसीदें पढ़े हैं.
यह भी पढ़ें- जब शूटिंग के दौरान Rajesh Khanna ने मार दी थी अपने को-एक्टर को लात, दोबारा नहीं किया साथ काम, दोस्ती भी टूटी