'क्वीन' के लिए कंगना रनौत को नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे डायरेक्टर, यहां मौजूद है अवॉड विनिंग फिल्म
Kangana Ranaut And Queen: 'क्वीन' में कंगन रनौत से पहले डायरेक्टर बॉलीवुड की इस दिग्गज अदाकारा को कास्ट करना चाहते थे. जानें उस शानदार एक्ट्रेस के बारे में.
Kangana Ranaut Was Not First Choice In Queen: विकास बहल (Vikas Bahl) की साल 2013 में आई 'क्वीन (Queen)' में कंगना रनौत की एक्टिंग (Acting) को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में शानदार काम के लिए कंगना रनौत को फिल्मफेयर (Filmfare) के साथ नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Award) में भी बेस्ट एक्ट्रेस (Best Actress) के अवॉर्ड से नवाजा गया था. हालांकि एक्ट्रेस के बहुत ही कम फैन को ये बात पता होगी कि इस फिल्म (Movie) के लिए डायरेक्टर (Director) की पहली पसंद कंगन रनौत (Kangana Ranaut) नहीं थी. आइए जानते हैं कि इस शानदार मूवी के लिए डायरेक्टर की फर्स्ट च्वाइस (First Choice) कौन सी अदाकारा (Actress) थी?
ये अदाकारा थी पहली पसंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब विकास बहल ने क्वीन बनाने का फैसला किया तो कंगना रनौत से पहले वो फिल्म में करीना कपूर खान को कास्ट करना चाहते थे. हालांकि करीना कपूर को फिल्म की स्क्रिप्ट में कुछ खास दम नहीं लगा. इसी वजह से करीना ने 'क्वीन' में काम करने से इनकार कर दिया.
कंगना को मिला रोल
करीना कपूर के मना करने के बाद विकास बहल उनका छोड़ा हुआ रोल लेकर कंगना रनौत के पास गए. कंगना ने स्क्रिप्ट देखते ही फिल्म में काम करने को तैयार हो गई. इसके बाद कंगना रनौत ने अपनी शानदार एक्टिंग से 'रानी' का रोल यादगार कर दिया. दर्शकों के साथ क्रिटिक्स ने भी कंगना के काम की जमकर तारीफें की. कंगना रनौत के तमाम चाहने वाले इस ट्रैवल फिल्म को बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं.
जियो सिनेमा पर देखें मूवी
करीना कपूर (Kareena Kapoor) की छोड़ी हुई और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की हुई इस शानदार मूवी का मजा ओटटी व्यूअर्स (OTT Viewers) घर में सुकून के साथ बैठकर इसका मजा जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर उठा सकते हैं. नेशलन फिल्म अवार्ड (National Film Award ) विनर इस फिल्म को आईएमडीबी (Imdb) ने 8.1 की बेहतरीन रेटिंग से नवाजा है.
'दंगल' 'RRR' से 'सुल्तान' तक , थिएटर में गर्दा उड़ाने वाली फिल्में देखें इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर