Kantara से लेकर Doctor G तक, पिछले हफ्ते OTT पर रिलीज हुई ये फिल्में और वेब सीरीज, इन ऐप पर हैं मौजूद
OTT Release Last Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पिछले हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये फिल्में और वेब सीरीज किस ओटीटी ऐप मौजूद हैं.
OTT Release December Second Week: सिनेमाघरों के साथ अब लोग ओटीटी में भी काफी दिलचस्पी रखने लगे हैं. जितना इंतजार लोगों को थिएटर में फिल्मों की रिलीज का रहता है कि उतना ही इंतजार अब लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म और वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग का करते हैं. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं उन फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट के बारे में जो पिछले सप्ताह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं. इसके अलावा हम आपको ये जानकारी भी देंगे कि ये फिल्में और सीरीज किस ऐप पर मौजूद हैं.
कांतारा (Kantara)
साउथ सिनेमा के सुपरहिट फिल्म कांतारा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर बीते 9 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का हर कोई इंतजार कर रहा था.
कैट (CAT)
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा वेब सीरीज कैट के जरिए कमबैक कर चुके हैं. पंजाब में ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश करने वाले रणदीप की कैट 9 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
फाडू- ए लव स्टोरी (Faadu-A Love Story)
एक्ट्रेस सैयामी खैर और एक्टर अभिलाष थपलिया की रोमांटिक वेब सीरीज फाडू- ए लव स्टोरी सोनी लिप ऐप पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जा चुकी है.
डॉक्टर जी (Doctor G)
हिंद सिनेमा के दमदार कलाकार आयुष्मान खुराना की डॉक्टर जी को बीते रविवार यानी 11 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन रिलीज किया जा चुका है.
यशोदा (Yashoda)
साउथ सिनेमा की सुपरस्टार सामांथा रुथ प्रभु की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म यशोदा भी ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो ऐप पर इस फिल्म को 9 दिसंबर से स्ट्रीम किया जा चुका है.
ब्लर (BLURR)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की मोस्ट अवेडेट फिल्म ब्लर की 9 दिसंबर से जी5 ऐप पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जा चुकी है.
फॉल (FALL)
साउथ इंडस्ट्री की फेमस वेब सीरीज फाल को 9 दिसंबर से मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जा चुका है. इस सीरीज में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस अंजलि लीड रोल में मौजूद हैं.