Kapil Sharma Trolling: फिल्ममेकर एटली को हाल ही में कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में देखा गया. यहां वो अपनी अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन को प्रमोट करने के लिए गए. यहां पर उनके साथ वरुण धवन, वामिक गब्बी और कीर्ति सुरेश भी नजर आईं. 


शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल एटली से अपीरियंस को लेकर एक सवाल करते हैं जिसकी वजह से वो ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं. मामले को बढ़ता देख कपिल ने इस पर रिएक्ट भी किया.


कपिल ने किया ये पोस्ट
कपिल शर्मा ने X पर लिखा- 'क्या आप ये बता सकते हैं कि वीडियो में मैंने कब और कहां उनके लुक्स को लेकर बात की है? सोशल मीडिया पर नफरत मत फैलाइए. थैंक्यू. आप सभी पहले देखिए और खुद से डिसाइड कीजिए, किसी की भी पोस्ट को ऐसे ही फॉलो मत कीजिए.'




शो में कपिल ने पूछा था ये सवाल
वायरल वीडियो में कपिल पूछते दिख रहे हैं कि एटली सर आप बहुत यंग हो और आप इतने बड़े प्रोड्यूसर-डायेक्टर बन गए हैं. कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप किसी स्टार से पहली बार मिलने गए और उसको लगा ही न हो कि आप एटली हैं. उन्होंने कहा कि एटली कहां है?


इस पर एटली ने जवाब दिया- मैं आपके सवाल को समझ गया हूं. मैं जवाब देने की कोशिश करता हूं. मैं ए आर मुर्गदास सर का आभारी हूं. उन्होंने मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस की थी. उन्होंने स्क्रिप्ट देखी थी. ये नहीं देखा था कि मैं कैसा दिखता हूं. उन्हें मेरा नैरेशन बहुत पसंद आया था. मुझे लगता है कि हमें अपीरियंस से जज नहीं करना चाहिए. दिल से आपको जज करना चाहिए.


एटली के जवाब से सभी काफी इंप्रेस हुए थे. जमकर तालियां बजाई थी.


ये भी पढ़ें- Radhika Apte Maternity Photoshoot: डिलीवरी से एक हफ्ते पहले कराया फोटोशूट, प्रेग्नेंसी में बढ़े वजन-लुक्स को लेकर एक्ट्रेस हुईं परेशान