जानें आखिर किस गेस्ट ने Malaika Arora से पूछ लिए उनके बेड सीक्रेट्स, सवाल सुनते ही लाल हो गई एक्ट्रेस
Malaika Arora: डिज्नी+हॉटस्टार पर मलाइका अरोड़ा के 'मूविंग इन विद मलाइका' की धूम मची हुई है और इसी बीच शो में आए एक गेस्ट ने एक्ट्रेस से उनके बेडरूम सीक्रेट्स को लेकर कर दिए सवाल.
New Episode Of Moving In With Malaika: अपने शानदार डांस (Dance) से फैंस के दिलों में अपनी एक बहुत ही खास जगह बनाने वाली मलाइका अरोड़ा आजकल अपने टॉक शो (Talk Show) 'मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika)' से सुर्खियों में छाई हुई हैं और इसी बीच मलाइका अरोड़ा के शो में पहुंचे एक बहुत ही स्पेशल गेस्ट (Special Guest) ने आकर एक्ट्रेस (Actress) से उनके और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के बेडरूम से जुड़े हुए कई सवाल कर दिए. आइए जानते हैं कि आखिर किस मेहमान ने मलाइका से पूछे ऐसे सवाल.
इस गेस्ट ने पूछे अर्जुन कपूर को लेकर ऐसे सवाल
मलाइका अरोड़ा के शो के हालिया एपिसोड में फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही दिग्गज फिल्मकार माने जाने वाले करण जौहर पहुंचे थे. बॉलीवुड में करण जौहर दूसरों की टांग खीचने के लिए मशहूर हैं और अपनी इसी आदत से मजबूर करण ने मलाइका की भी टांग खीचने से परहेज नहीं किया. शो में पहुंचते ही करण जौहर ने मलाइका अरोड़ा से उनकी और अर्जुन कपूर की पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया कि 'अर्जुन और तुम बेडरूम में एक्सपेरीमेंट करते हो या मिलाना पसंद करती हो.'
View this post on Instagram
करण जौहर के सवाल से मलाइका का चेहरा हुआ लाल
करण जौहर (Karan Johar) के ये सवाल करते ही मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का चेहरा लाल हो गया और मलाइका उनकी बात से बाहर आती कि करण ने उनसे एक के बाद एक कई और सवाल पूछते हुए कहा कि 'क्या वो एक टॉय (Toy) है, अच्छा ये बताइए कि क्या तुमने कभी हथकड़ी लगाई या फिर नर्स (Nurse) का रोल किया है.' एक्ट्रेस (Actress) ने अपनी इंटीमेट्स लाइफ के सवालों करण जौहर को कोई जवाब नहीं दिया लेकिन उस दौरान वो खुद को शर्माने से नहीं रोक सकी.