Malaika के शो में इस बार करण जौहर मचाएंगें धमाल, प्रोमो वीडियो में मस्ती करते आए नजर
Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा ने अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' के नए एपिसोड में करण जौहर के साथ मस्ती करती हुई नजर आने वाली हैं. इन दिनों एक्ट्रेस ने अपने शो से धूम मचा रखी है.
![Malaika के शो में इस बार करण जौहर मचाएंगें धमाल, प्रोमो वीडियो में मस्ती करते आए नजर Karan Johar the New Guest in Malaika Arora Show Moving In With Malaika Watch Video Malaika के शो में इस बार करण जौहर मचाएंगें धमाल, प्रोमो वीडियो में मस्ती करते आए नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/cd80678af54010a6920d8082776f5fa41670776341230462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Johar In Moving In With Malaika: ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर आजकल मलाइका अरोड़ा अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika)' से जलवा ढाए हुए हैं. मलाइका अपने शो के जरिए दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने में जरा सी भी कमी नहीं रख रही हैं. एक्ट्रेस (Actress) अपने शो के हर नए एपिसोड में फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) से एक नए मेहमान को बुला लेती हैं और इस बार मलाइका के शो में दिग्गज फिल्मकार (Film Maker) करण जौहर धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं
नए एपिसोड का प्रोमों आया सामने
मलाइका अरोड़ा के नए एपिसोड के वीडियो की क्लिप सामने आ गई है. इस वीडियो को मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि करण जौहर चेहरे पर चश्मा वाइट चश्मा लगाए ब्लैक ड्रेस में मलाइका के पास आते हैं और एक्ट्रेस भी उनका अपने ही अंदाज में वेलकम करती हैं. इसके बाद करण मलाइका के सोफे पर बैठते हुए बैठ जाते हैं.
मलाइका अरोड़ा और करण जौहर की मस्ती
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि सोफे पर बैठकर करण जौहर (Karan Johar) एक्ट्रेस (Actress) से कह रहै हैं कि 'इस वक्त तुम्हारे प्यार में कौन है और आप शादी कब करने जा रहीं है.' करण जौहर के सवाल पर मलाइका अरोड़ा ने भी अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि 'करण ये मेरा सोफा है तुम्हारा नहीं, ओके बाय.' मलाइका और करण को काफी मस्ती करते हुए देखने के साथ मलाइका को करण जौहर की गोद में बैठे हुए देखा जा सकता है. मलाइका और करण के फैंस को उनके इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है.
View this post on Instagram
'हमारे बेटे ने सही तरीके कैमरे को फेस करना सीख लिया है', Babil Khan के लिए मां ने लिखा इमोशन नोट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)