दीपिका पादुकोण नहीं भंसाली की इस सुपरहिट फिल्म के लिए Kareena Kapoor थीं पहली पंसद, OTT पर मौजूद है ये फिल्म
Kareena Kapoor Khan: एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करने वालीं करीना कपूर अपने करियर में संजय लीला भंसाली की एक बहुत ही शानदार फिल्म में काम करने से इनकार कर चुकी हैं.

Kareena Kapoor Was First Choice In Sanjay Leela Bhansali Movie: करीना कपूर आए दिन अपने लुक्स, स्टाइल, फैशन और मूवीज (Movies) को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. करीना कपूर अपने शानदार फिल्मी करियर (Film Career) में 'थ्री ईडियट्स (3 Idiots)' से लेकर 'बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)' तक एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हालांकि बॉलीवुड (Bollywood) की ये अदाकारा (Actress) संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म को इनकार भी कर चुकी है. आप भी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की छोड़ी हुई उस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देख सकते हैं.
इस फिल्म को किया था इनकार
संजय लीला भंसाली ने जब साल 2013 में आई 'गोलियों की रासलीला रामलीला' को बनाने का फैसला किया तो फिल्म में 'लीला' के रोल के लिए उनकी पहली पसंद करीना कपूर थी. जब संजय लीला भंसाली मूवी में काम करने के लिए करीना के पास गए तो उन्होंने उनकी फिल्म में काम करने से मना कर दिया. इस बात का खुलासा खुद करीना ने ही एचटी को दिए एक इंटरव्यू में किया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि 'मुझे राम लीला में काम करना था लेकिन मैने अपना फैसला बदल लिया और इस फिल्म के बजाय मैने 'गोरी तेरे प्यार में' में काम किया. इसी के साथ मैने संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का मौका गवा दिया.' करीना कपूर के मना करने के बाद उनका छोड़ा हुआ रोल दीपिका पादुकोण ने निभाया.
यहां उठाएं फिल्म का लुत्फ
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की छोड़ी हुई 'गोलियों की रासलीला रामलीला (Goliyon Ki Raasleela Ram Leela)' का मजा तमाम ओटीटी (OTT) व्यूअर्स जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर उठा सकते हैं. इस रोमांटि मूवी (Romantic Movie) को आईएमडीबी (Imdb) ने 6.4 की रेटिंग दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

