Kargil Vijay Diwas 2024: कारगिल के वीरों की शौर्यगाथा बताती हैं ये फिल्में, ओटीटी पर आज ही देख डालें
Kargil Vijay Diwas 2024: कल यानी 26 जुलाई 2024 को कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा. इस खास मौके को और खास बनाने के लिए बॉलीवुड में कई फिल्में बनाई गई हैं, जो कि ओटीटी पर उपलब्ध हैं.
Kargil Vijay Diwas 2024: हर साल कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाया जाता है, ताकि 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों की बहादुरी और वीरता को श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके. 1999 में कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू और कश्मीर के कारगिल जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर लड़ा गया था.
ऑपरेशन विजय के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़कर टाइगर हिल और आसपास की अन्य चौकियों पर फिर से कब्जा कर लिया था. इस खास दिन को और खास बनाने के लिए बॉलीवुड में कई फिल्में बनाई गई हैं. तो चलिए उनके बारे में आपको बताते हैं.
लक्ष्य
फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म लक्ष्य कारगिल युद्ध पर आधारित है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में ऋतिक ने लक्ष्य की भूमिका निभाई है, जिसे सेना में एक उद्देश्य मिल जाता है. इस फिल्म में युद्ध के कल्ट सीन दिखाए गए हैं, जो कि काफी बेहतरीन हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
शेरशाह
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह भी कारगिल पर आधारित एक बेहतरीन फिल्म है. इस फिल्म में कारगिल के जवान शहीद विक्रम बत्रा की कहानी दिखाई गई है. धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा बनी फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. जिन्हें कारगिल युद्ध के दौरान उनके वीरतापूर्ण कार्यों के लिए मरणोपरांत सर्वोच्च भारतीय सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
एलओसी कारगिल
2003 में रिलीज हुई LOC कारगिल युद्ध भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन विजय पर आधारित है. जिसमें LOC के भारतीय हिस्से से पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ा गया था. इस फिल्म में सैफ अली खान, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, सुनील शेट्टी और मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल
जान्हवी कपूर और पंकज त्रिपाठी की गुंजन सेक्साना: द कारगिल गर्ल देश की पहली महिला वायुसेना पायलट की कहानी पर आधारित है. जो युद्ध के मिशन पर जाती है. 24 वर्षीय गुंजन सक्सेना ने 40 से ज्यादा मिशन को अंजाम देने के लिए अपनी जान जोखिम में डाली थी. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
धूप
2003 में रिलीज हुई धूप कैप्टन अनुज नैयर और उनके परिवार के जीवन पर आधारित है. वो 5 जुलाई 1999 को टाइगर हिल के साउथ-वेस्ट क्षेत्र में शहीद हो गए थे और उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था. इस फिल्म में ओमपुरी और रेवती मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर होगा 2024 का महाक्लैश! 'स्त्री 2' और 'वेदा ' के साथ रिलीज होंगी ये 3 फिल्में