ओटीटी के 'कालीन भैया' की वाइफ लेती हैं करिश्मा कपूर से ज्यादा फीस, जानें शो के लिए कितना चार्ज करती हैं एक्ट्रेसेज़
OTT Actress Fees: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने हुस्न और एक्टिंग से दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने वाली ये अदाकाराएं अपने काम के बदले लाखों रुपए की फीस लेती हैं.
The Fees Of Top OTT Actress: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) की रोशनी वक्त के साथ तेजी से बढ़ रही है. इसकी बढ़ती हुई रोशनी का ही ये असर है कि आज के टाइम में हर कोई ओटीटी पर काम करने के लिए दीवाना सा हो गया है. इसी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने टाइम की कई दिग्गज अभिनेत्रियों (Actresses) के साथ कुछ नई अदाकाराओं को भी रफ्तार भरने का भी मौका दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओटीटी पर काम करने के लिए एक्ट्रेसेज ने कितनी फीस चार्ज की है.
डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia)
अपने टाइम की बहुत ही दिग्गज एक्ट्रेस रह चुकी डिंपल कपाड़िया का क्रेज आज भी उनके फैंस के बीच बना हुआ है. एक्ट्रेस अपने करियर की दूसरी पारी में क्रिस्टोफर नॉलेन की फिल्म में नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म के साथ डिंपल कपाड़िया अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'तांडव' में भी अपनी एक्टिंग का तड़का लगा चुकी हैं. एक्ट्रेस को इस सीरीज में काम करन के लिए पूरे 2 लाख रुपए की फीस दी गई थी.
श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi)
ओटीटी की सबसे हिट वेब सीरीज में से एक 'मिर्जापुर' में गोलू गुप्ता का रोल करने वाली श्वेता त्रिपाठी तेजी के साथ ओटीटी पर खुद को साबित कर रही हैं. मिर्जापुर के अलावा वो 'मेड इन हेवन' और 'टीवीएफ ट्रिपलिंग' के साथ कई और शोज में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस अपनी फीस के तौर पर हर एपिसोड के लिए 50 हजार रुपए की रकम लेती हैं.
श्रेया धनवंतरी (Shreya Dhanwantary)
मॉडलिंग से अपने करियर को शुरू करने वाली श्रेया धनवंतरी भी सोनी लिव पर रिलीज हुई स्कैम 1992 से ओटीटी पर एंट्री कर चुकी हैं. इस शानदार सीरीज में काम करने के बाद रातों रात लाइमलाइट में आ गई थीं. एक्ट्रेस अपने हर शो के प्रति एपिसोड के लिए 30 से 40 हजार रुपए की रकम वसूलती हैं.
रसिका दुग्गल (Rasika Dugal)
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'कालीन भैया' की वाइफ का रोल करने वाली रसिका दुग्गल किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस अपने शानदार काम के लिए 2 लाख रुपए प्रति एपिसोड की मोटी फीस लेती हैं.
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)
एक टाइम में बॉलीवुड में करिश्मा कपूर के नाम का सिक्का चलता था, लेकिन शादी के बाद वो पूरी तरह से फ्लॉप हो गईं. एक्ट्रेस ने अपना पुराना टाइम वापस लाने के लिए ओटीटी का रुख किया. इसके बाद जी 5 पर रिलीज हुई मेंटलहुड में उनके काम काफी तारीफें हुई. एक्ट्रेस को उनके काम के लिए 1 लाख प्रति एपिसोड काी फीस दी गई.
Zoya Akhtar से लेकर ये दिग्गज डायरेक्टर भी ओटीटी पर दिखा चुके हैं अपना भौकाल, ये रही लिस्ट