Shehzada OTT Rights: रिलीज से पहले ही बजट से ज्यादा वसूल कर चुकी है Kartik की फिल्म 'शहजादा', जानिए- कितने में बिके डिजिटल राइट्स
Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'शहजादा' कल रिलीज हो रही है. वहीं फिल्म रिलीज से पहले ही अपने म्यूजिक और डिजिटल राइट्स बेचकर अपने बजट से ज्यादा वसूल कर चुकी है.
Shehzada OTT Rights: कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘शहजादा’ इस फ्राइडे थिएटर में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. वहीं ‘शहजादा’ के लिए टिकटों की प्री-बुकिंग इस हफ्ते की शुरुआत में शुरू हुई थी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अपने डिजिटल स्ट्रीमिंग और म्यूजिक राइट्स बेचकर अपने बजट का 70% से ज्यादा वसूल कर चुकी है.
‘शहजादा’ के म्यूजिक और डिजिटल राइट्स कितने में बिके?
ट्रेड एनालिस्ट निशित शॉ के मुताबिक ‘शहजादा’ को 85 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. जिसमें 65 करोड़ रुपये प्रोडक्शन की लागत और बाकी 20 करोड़ रुपये प्रिंट और एडवरटाइजमेंट पर खर्च किए गए हैं. वहीं फिल्म के रिलीज से पहले ही इसके म्यूजिक राइट्स 10 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं जबकि ‘शहजादा’ के सैटेलाइट राइट्स 15 करोड़ रुपये में बिके हैं. वहीं खबरे है कि ‘शहजादा’ के ओटीटी राइट्स डिजिटल स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स को 40 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. वहीं फिल्म के ओवरसीज राइट्स भी 5 करोड़ रुपये में बिके हैं.
View this post on Instagram
‘शहजादा’ को हिट होने के लिए कितना कलेक्शन चाहिए
कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ को हिट डिक्लेयर होने के लिए बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना पड़ेगा. दिलचस्प बात यह है कि रिपोर्ट्स बताती हैं कि कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस छोड़ दी और इसके बजाय वे एक मेकर के रूप में बोर्ड पर आ गए हैं.
‘शहजादा’ को किन फिल्मों से मिलेगी कड़ी टक्कर
‘शहजादा’ को बॉक्स ऑफिस पर मार्वल की लेटेस्ट फिल्म एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया के साथ कड़ी टक्कर मिलेगी. दोनों फिल्में एक ही दिन यानी इस शुक्रवार, 17 फरवरी को रिलीज हो रही हैं. कार्तिक आर्यन की फिल्म को शाहरुख खान की पठान के साथ भी बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ेगा. किंग खान की फिल्म 3 हफ्ते से ज्यादा समय से सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है. ‘शहजादा’ में कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन और परेश रावल भी अहम रोल मे हैं. फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है. यह फिल्म अल्लू अर्जुन की अला वैंकुंठपुरमलू की ऑफिशियल हिंदी रिमेक है.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 ठुकराने की अफवाहों के बीच Samantha ने शेयर किया ऐसा पोस्ट, लिखा- 'आप नहीं जानते कि..'