The Struggle Of Sanya Malhotra: ओटीटी वर्ल्ड (OTT World) में इन दिनों सानिया मल्होत्रा अपनी आने वाली मूवी 'कटहल (Kathal)' को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई. सानिया मल्होत्रा के तमाम चाहने वाले इस मूवी का बेसब्री से वेट कर रहे हैं. इस फिल्म में बिल्कुल अलग तरह के रोल में दिखने को तैयार सानिया मल्होत्रा (Sanya Malhotra) को इस मुकाम तक पहुंचने में काफी लंबा टाइम लगा है. आइए जानते है इस सानिया मल्होत्रा की स्ट्रगल जर्नी (Struggle Journey) के बारे में सब कुछ.


टीवी से हुई एंट्री


दिल्ली में जन्मी सानिया मल्होत्रा ने अपनी पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद पहचान बनाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया. सानिया को पहली बार टीवी शो 'डांस इंडिया डांस' में देखा गया. इस शो में एक्ट्रेस बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया. इस शो के बाद से ही उन्होंने एक्ट्रेस बनने का फैसला कर लिया था.


इस मूवी से मिली पहचान


एक्ट्रेस बनने की चाह में सानिया मल्होत्रा ने जमकर ऑडिशन देना शुरु किया. शुरुआती दिनों में एक्ट्रेस को कई बार रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा, लेकिन सानिया ने कहीं पर हार से नहीं मानी. एक के एक बाद कई ऑडिशन्स के बाद सानिया मल्होत्रा को आमिर खान स्टारर 'दंगल' में 'बबिता कुमारी' का रोल करने का मौका मिल गया. इस मूवी में उनके काम को काफी सराहा गया, और इसके बाद सानिया मल्होत्रा ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज के टाइम में उनकी गिनती बहुत ही बेहतरीन अदाकाराओं में की जाती है.


सानिया मल्होत्रा का वर्कफ्रंट


सानिया मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की अपकमिंग मूवी 'कटहल (Kathal)' नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 19 मई को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म के अलावा आने वाले दिनों में सानिया को शाहरुख खान (Shah Rukh  Khan) की 'जवान (Jawan)' और 'सैम बहादुर (Sam Bahadur)' में अपनी एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाती हुई नजर आने वाली हैं.


ऐसा रहा है 'छतरीवाली' के 'राजन कार्ला' यानी Rajesh Tailang का स्ट्रगल, ऐसे बनाई पहचान