Phone Bhoot OTT Release: ऑनलाइन रिलीज हुई कैटरीना कैफ की हॉरर कॉमेडी 'फोन भूत', जानिए किस प्लेटफॉर्म पर है मौजूद
Phone Bhoot On OTT: हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई कैटरीना कैफ की 'फोन भूत' फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने दस्तक दी है.
Katrina Kaif Phone Bhoot On OTT: हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार कैटरीना कैफ ने पिछले महीने रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की थी. ऐसे में अगर आपने अभी तक 'फोन भूत' फिल्म को नहीं देखा तो बता दें कि अब ये फिल्म ओटीटी पर आ चुकी है. कैटरीना के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड कलाकार सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी लीड रोल में मौजूद हैं.
ओटीटी पर 'फोन भूत' ने दी दस्तक
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने से 'फोन भूत' के मेकर्स को करारा झटका लगा है. ऐसे में अब ओटीटी पर रिलीज कर के मेकर्स अपने नुकसान की भरपाई करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि इस फिल्म में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की अदाकारी की काफी तारीफ की गई, लेकिन मूवी की स्टोरी का कमजोर प्लाट इस फिल्म की असफलता का कारण बना.
'फोन भूत' की ओटीटी रिलीज की बात की जाए तो ये फिल्म अब मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है. हालांकि अभी मेकर्स ने इस फिल्म को रेंट सर्विस पर उपलब्ध कराया है, जिसके लिए व्यूअर्स को फिल्म देखने के लिए 199 रुपये चार्ज करने होंगे. रेंट पर प्राइम वीडियो पर आने से ये साफ हो गया है कि कुछ दिन बाद इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फोन भूत को फ्री में भी स्ट्रीम किया जाएगा.
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी रही 'फोन भूत'
बीते 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'फोन भूत' ने दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन ये फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. आलम ये रहा कि 'फोन भूत' बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई. शादी के बाद कैटरीना कैफ की यह पहली फिल्म थी, जिसके जरिए उन्होंने अपने फैंस को एंटरटेन करने की कोशिश की. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कैटरीन कैफ की 'फोन भूत' दर्शकों को ज्यादा रास नहीं आई.
यह भी पढ़ें- डायरेक्टर ने की एक्स्पोज करने की डिमांड, Priyanka Chopra ने फिल्म को मार दी थी लात! जानें पूरा किस्सा