Kerala Crime Files: 'केरला क्राइम फाइल्स' OTT पर हुई रिलीज, लोगों को बेहद पसंद आ रही है सस्पेंस से भरपूर ये सीरीज
Kerala Crime Files: मलयालम की पहली क्राइम बेस्ड वेब सीरीज केरला क्राइम फाइल्स’ आज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हो गई है. लोगों को ये सीरीज पसंद आ रही है.
![Kerala Crime Files: 'केरला क्राइम फाइल्स' OTT पर हुई रिलीज, लोगों को बेहद पसंद आ रही है सस्पेंस से भरपूर ये सीरीज Kerala Crime Files New releases on OTT platforms this week Suspense And Performances In This Malayalam Web Series Impress Netizens Kerala Crime Files: 'केरला क्राइम फाइल्स' OTT पर हुई रिलीज, लोगों को बेहद पसंद आ रही है सस्पेंस से भरपूर ये सीरीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/06a2769b6d1b4ba9d9a177bead8716bc1687500877178209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kerala Crime Files: ‘केरला क्राइम फाइल्स’ का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार था. फाइनली ये मलयालम सीरीद ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर 23 जून यानी आज रिलीज हो गई है.इस सीरीज में अजु वर्गीस और लाल ने लीड रोल प्ले किया है. सीरीज को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मराठी सहित छह भाषाओं में रिलीज किया गया है.
मर्डर मिस्ट्री के ईर्द-गिर्द घूमती है 'केरल क्राइम फाइल्स
अहमद कबीर द्वारा निर्देशित, 'केरल क्राइम फाइल्स एक क्राइम थ्रिलर है. ये सीरीज सब-इंस्पेक्टर मनोज के नेतृत्व में छह पुलिसकर्मियों की एक टीम के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक गेस्ट हाउस में एक सेक्स वर्कर की हत्या के मामले की जांच करते है. इसे राहुल रिजि नायर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और इसकी स्क्रिप्ट आशिक ने लिखी है. इसका म्यूजिक हेशम अब्दुल वहाब ने कंपोज किया है. अजू और लाल के अलावा सीरीज में देवकी राजेंद्रन, नवास वल्लिकुन्नु, संजू, झिन्ज़ शान और रूथ ने भी अहम रोल प्ले किया है.
'केरल क्राइम फाइल्स लोगों को कैसी लगी
वहीं सीरीज के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू आना शुरू हो गया है. एक यूजर ने लिखा है, “ अभी देख रहे हैं हॉटस्टार पर केरला क्राइम फाइल्स दिलचस्प पहले दो एपिसोड... अब तक अच्छे चल रहे हैं.” एक और ने लिखा, “ कुल मिलाकर आखिरी एपिसोड तक सस्पेंस अच्छा है लेकिन बैक स्टोरी ठीक नहीं है.”
Now watching : #KeralaCrimeFiles on Hotstar.... Interesting first two episodes... going good so far 👏👏
— Rakita (@Perthist_) June 22, 2023
Overall suspense is good until last episode but the back story is silly #KeralaCrimeFiles https://t.co/FlojDNyph2
— Rakita (@Perthist_) June 23, 2023
एक अन्य ने लिखा, “केरला क्राइम फाइल्स सीज़न 1 अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर हो रहा है. कुल 6 एपिसोड... प्रीमियर में 3 एपिसोड देखे और तीसरे एपिसोड का अंत दिलचस्प रहा...” कई और यूजर ने भी सीरीज के लिए मिला-जुला रिस्पॉन्स दिया है.
#KeralaCrimeFiles : Saw the premiere which showcased first 3 episodes of this 6 episode series. Halfway point, it looks interesting. Aju Varghese and Lal 👏 Rich visuals and bgm work. If the later part can up the ante Hotstar has got a winner 👍 pic.twitter.com/5tY0mNFSUs
— Front Row (@FrontRowTeam) June 21, 2023
#KeralaCrimeFiles season 1 streaming now via @DisneyPlusHS ...
— AB George (@AbGeorge_) June 22, 2023
Total 6 episodes... Watched 3 episodes in the premiere and it was interesting towards the 3rd episode ending...
सीरीज के मेकर ने “केरला क्राइम फाइल्स' को लेकर क्या कहा?
सीरीज के मेकर राजुल रिजी ने भी प्रोजेक्ट के बारे में कमेट किया है और कहा, "डिज्नी + हॉटस्टार की मलयालम में पहली ओरिजनल वेब सीरीज होने के नाते, केरल क्राइम फाइल्स को प्रोडक्शन वैल्यू और क्वालिटी से समझौता किए बिना बनाया गया है. हालांकि कहानी केरल की बैकड्रॉप पर बेस्ड है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)