Kesari Chapter 2 OTT Release: केसरी चैप्टर 2 के साथ अक्षय कुमार ऑडियन्स का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. केसरी चैप्टर 2 का टीजर आज रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन लीड रोल में नजर आने वाल हैं. टीजर में जालियांवाला बाग की कहानी दिखाई गई है. ये फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद अब फैंस इसके ओटीटी रिलीज को लेकर भी जानना चाहते हैं.


केसरी चैप्टर 2 को सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का इंतजार करेंगे. फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन ये किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी इसकी जानकारी आ गई है.


किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक केसरी चैप्टर 2 जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी. सिनेमाघरों के बाद फैंस केसरी चैप्टर 2 को जियोहॉटस्टार पर देख पाएंगे. हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.


ऐसा है टीजर
टीजर के शुरुआती 30 सेकंड चीख, दर्द और कराह, गोलियों की आवाज से भरे रहते हैं, जिसमें कोई सीन नहीं, केवल आवाज है. जलियांवाला बाग हत्याकांड की अराजकता और भयावहता का अहसास आवाज के जरिए मेकर्स ने कराया है. फिल्म में अक्षय कुमार सर सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो एक निडर वकील हैं, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य से मुकाबला करने का साहस किया था.






मेकर्स ने हाल ही में ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज डेट का ऐलान किया था. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दर्शकों को जानकारी दी थी. अक्षय ने इंस्टाग्राम फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर कर बताया कि केसरी चैप्टर 2 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' का प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है.


ये भी पढ़ें: इमरान हाशमी की 'आवारापन 2' कंफर्म, 'रेड 2' से अजय देवगन का First Look लुक आउट