Khakee The Bengal Chapter release date: 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' की रिलीज डेट हुई अनाउंस, जानें- कब और कहां देख सकेंगे ये क्राइम थ्रिलर सीरीज
Khakee The Bengal Chapter release date: खाकी: द बंगाल चैप्टर सीरीज की दूसरी इंस्टालमेंट की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. चलिए जानते हैं इस शो को कब और कहां देख सकते हैं.

Khakee The Bengal Chapter Release date: खाकी: द बंगाल चैप्टर फिल्म निर्माता नीरज पांडे द्वारा निर्देशित मच अवेटेड सीरीज में से एक है. इस क्राइम थ्रिलर सीरीज की अनाउंसमेंट इस साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स द्वारा आयोजित एक स्पेशल लॉन्च इवेंट के दौरान की गई थी. तब से फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइनली मेकर्स ने जीत और प्रोसेनजीत चटर्जी की खाकी सीरीज की दूसरी किस्त की रिलीज डेट अनांस कर दी है.
‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ कब और कहां होगी रिलीज
‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. बता दें कि नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपनी एक पोस्ट में एक मजेदार वीडियो शेयर कर अपने अपकमिंग शो, ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ की रिलीज की तारीख अनाउंस की. जिसके मुताबिक ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ 20 मार्च, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. वीडियो के कैप्शन मे लिखा गया है, "बॉस और बुम्बा दा की दहाड़ सुनने के लिए हो जाइये तैयार! खाकी: द बंगाल चैप्टर देखें, 20 मार्च को, केवल नेटफ्लिक्स पर."
वीडियो की शुरुआत प्रोसेनजीत चटर्जी द्वारा खुद को रिकॉर्ड करते हुए होती है और वे कहते हैं, "हर कोई मुझसे पूछ रहा है कि बॉस और बुम्बा दा कब एक साथ आ रहे हैं, कुख्यात शेर और टाइगर कॉम्बो!" फिर वह जीत को बुलाते हैं जो गर्मजोशी से उनके साथ जुड़ते हैं, और चटर्जी एक चुटकी के इंट्रो देते है: "बॉस हमेशा स्टाइल में आता है!"हालांकि, जीत ने प्रोसेनजीत को "ओजी बॉस" कहा. इसके बाद यह जोड़ी फुल-ऑन एंटरटेनमेंट का वादा करती है.वीडियो मचअवेटेड रिलीज़ डेट के खुलासे के साथ खत्म होती है.
View this post on Instagram
क्या है ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ का प्लॉट
2000 के दशक की शुरुआत में सेट किया गया ये शो आईपीएस अर्जुन मैत्रा की कहानी दिखाती है, जो सत्ता के भूखे गैंगस्टरों और राजनेताओं द्वारा त्रस्त शहर में न्याय लाने के मिशन पर हैं. उन्हें इस जगह पर कानून प्रवर्तन व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी संघर्ष करन पड़ता है. क्या मैत्रा चुनौती का सामना करने और शहर को त्रस्त करने वाली हिंसा पर अंकुश लगाने में सक्षम होंगे?
‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ स्टार कास्ट
जीत और प्रोसेनजीत चटर्जी की इस सीरीज में शाश्वत चटर्जी, परमब्रत चटर्जी, ऋत्विक भौमिक, आदिल जफर खान, चित्रांगदा सिंह, पूजा चोपड़ा भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. बता दें कि इस सीरीज का पहला पार्ट खाकी: द बिहार चैप्टर, 2022 में रिलीज़ किया गया था.
ये भी पढ़ें:-एक महीने में 94 किलो से कैसे 77 किलो के हुए थे हनी सिंह? कैसे घटाया था 17 किलो वजन? ट्रेनर ने बता दिया सीक्रेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
