Khakee The Bengal Chapter: कितने बजे रिलीज हो रही है 'खाकी द बंगाल चैप्टर', क्राइम थ्रिलर सीरीज को लेकर हर जानकारी
Khakee The Bengal Chapter Release Date:'खाकी द बंगाल चैप्टर' का काफी बज बना हुआ है. चलिए ये जानते हैं कि ये सीरीज किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और कितने बजे रिलीज हो रही है.

Khakee The Bengal Chapter Release Date & Time: 'खाकी द बंगाल चैप्टर' अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में हैं. नीरज पांडे के फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फिल्म निर्माता एक और दिलचस्प सीरीज के साथ वापस आ गए हैं. खाकी द बंगाल चैप्टर सीरीज खाकी द बिहार चैप्टर का स्टैंडअलोन सीक्वल है और निर्माता अब दर्शकों को 2000 के दशक की शुरुआत में पश्चिम बंगाल ले जाएंगे. चलिए यहां जानते हैं खाकी द बंगाल चैप्टर कब और कितने बजे रिलीज हो रही है?
खाकी द बंगाल चैप्टर रिलीज की तारीख और OTT प्लेटफॉर्म
बंगाल की पृष्ठभूमि पर सेट की गई ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ की कहानी पॉलिटिक्स, क्राइम, लॉ एनफोर्समेंट और करप्शन की जटिल दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है. ये मच अवेटेड सीरीज 20 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.सीरीज़ दोपहर 1:30 बजे स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगी.
खाकी द बंगाल चैप्टर कास्ट
शो में जीनत, प्रोसेनजीत चटर्जी, सास्वता चटर्जी, परमब्रत चटर्जी, ऋत्विक भौमिक, आदिल जफर खान, चित्रांगदा सिंह, पूजा चोपड़ा, आकांक्षा सिंह, मिमोह चक्रवर्ती और श्रद्धा दास ने अहम रोल प्ले किया है.
‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ की क्या है कहानी?
2000 के दशक की शुरुआत में कोलकाता में सेट की गई सीरीज आईपीएस अधिकारी अर्जुन मैत्रा (जीत स्टारर) पर बेस्ट है. ये अधिकारी गैंगस्टरों और भ्रष्ट राजनेताओं द्वारा शहर में बढ़ते अपराध का खात्मा करने के मिशन पर है. एक सम्मानित अधिकारी की दुखद मौत के बाद, मैत्रा राजनीतिक भ्रष्टाचार और आपराधिक नेटवर्क की उलझी हुई दुनिया में गहराई तक उतरते हुए, व्यवस्था बहाल करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेता है. सीरीज में जीत ने आईपीएस अधिकारी अर्जुन मैत्रा की भूमिका निभाई है, और प्रोसेनजीत चटर्जी ने पॉलिटिशियन बरुण रॉय की भूमिका निभाई है. चित्रांगदा सिंह ने भी इस शो में अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें:-डीप नेक रेड गाउन पहन अवनीत कौर ने दिखाई कातिल अदाएं, दिए ऐसे-ऐसे पोज कि दीवाने हो गए फैंस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
