'क्रिमिनल जस्टिस' से लेकर 'खाकी: द बिहार चैप्टर' तक...घर बैठे OTT पर देखें ये बेस्ट थ्रिलर वेब सीरीज
Best Cop Dramas On OTT: इन दिनों फिल्मों से ज्यादा दर्शकों के बीच ओटीटी वेब सीरीज ने धूम मचा रखी है. हाल में रिलीज हुई वेब सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' भी खूब सुर्खियों में हैं.
Best Cop Dramas On OTT: घर बैठे अगर आपको एंटरटेमेंट का डबल डोज चाहिए तो आप थिएटर छोड़ ओटीटी पर जा सकते हैं. यहां क्राइम थ्रिलर से लेकर सस्पेंस तक सबकुछ मिल जाएगा. हाल में रिलीज हुई कॉप ड्रामा थ्रिलर 'खाकी: द बिहार चैप्टर (Khaki: The Bihar Chapter)' ने जबरदस्त धूम मचाई हुई है. इस सीरीज में पुलिस, राजनीति और बाहुबली के बीच टकराव दिखाया गया है. एक्टिंग से लेकर स्टोरी लाइन तक सोशल मीडिया पर खाकी को लेकर जमकर मीम्स वायरल हो रहे हैं.
'खाकी: द बिहार चैप्टर'
हाल में नेफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘खाकी द बिहार चैप्टर’ दर्शकों के बीच चर्चा में हैं. खाकी में बिहार जैसे राज्य में गुंडागर्दी और राजनीति के खेल के बीच जनता के दर्द को दिखाया गया है. नीरज पांडे की ये सीरीज आपको झकझोर कर रख देगी. इस सीरीज में एक्टर करण टैकर और अविनाश तिवारी, आशुतोष राणा, रवि किशन ने दमदार अभिनय किया है. खाकी के अलावा बहुत से ऐसे कॉप थ्रिलर वेब सीरीज हैं जो आपको ओटीटी प्लैटफॉर्म जरूर देखने चाहिए.
'दिल्ली क्राइम'
साल 2012 वीभत्स गैंगरेप और मर्डर कांड पर बनी ये वेब सीरीज किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकती है. सीरीज उस घटना को बेहद करीब से दिखाती हैं जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. 'दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)' कॉप थ्रिलर सीरीज है जिसमें पुलिस अफसर के रोल में एक्ट्रेस शेफाली शाह को खूब वाहवाही मिली थी. रिची मेहता द्वारा निर्देशित यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए.
क्रिमिनल जस्टिस
भारत में क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice) अब तक की सबसे ज्यादा हिट और चर्चिक वेब सीरीज है. इसके अब तक कई सीजन आ चुके हैं और हिट रहे हैं. तिग्मांशु धूलिया और विशाल फूरी द्वारा निर्देशित क्रिमिनल जस्टिस के सभी सीजन वकील की भूमिका में पंकज त्रिपाठी ने कमाल का अभिनय किया है. वहीं विक्रांत मैसी, जैकी श्रॉफ, स्विस्तिका मुखर्जी समेत अन्य कलाकारों ने भी कमाल का काम किया है. से सीरीज डिज्नी+हॉटस्टार पर आप देख सकते हैं.
'अर्यणक'
रवीना टंडन की सीरीज अर्यणक (Aranyak) काफी हिट रही है. इस सीरीज में मर्डर मिस्ट्री की खुलती परतें आपको बांधे रखेंगी. कस्तूरी डोगरा हिमाचल प्रदेश के सिरोनाह के काल्पनिक शहर में स्थित में इसकी कहानी बनी गई है. सीरीज में रवीना टंडन ने पुलिस अफसर का रोल निभाया है. वहीं परमब्रत चटर्जी और आशुतोष राणा हैं भी अहम रोल में हैं. विनय वैकुल द्वारा निर्देशित यह शो नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- क्या जनवरी में दुल्हन बनने जा रही हैं Kiara Advani? जानें पूरी सच्चाई के बारे में