एक बार फिर Bigg Boss Kannada होस्ट करने को तैयार Kiccha Sudeep, इस ओटीटी प्लेफॉर्म पर होगा टेलीकास्ट
Kiccha Sudeep Bigg Boss OTT: साउथ के सुपरस्टार मशहूर किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) 'बिग बॉस कन्नड़' (Bigg Boss Kannada)के पहले ओटीटी एडिशन होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
![एक बार फिर Bigg Boss Kannada होस्ट करने को तैयार Kiccha Sudeep, इस ओटीटी प्लेफॉर्म पर होगा टेलीकास्ट Kiccha Sudeep All Set To Host Bigg Boss Kannada First OTT OTT edition एक बार फिर Bigg Boss Kannada होस्ट करने को तैयार Kiccha Sudeep, इस ओटीटी प्लेफॉर्म पर होगा टेलीकास्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/14/0c8f47118e5b5958d8e560aa052ef4571657796564_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kiccha Sudeep Bigg Boss Kannada : साउथ के सुपरस्टार मशहूर किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) 'बिग बॉस कन्नड़' (Bigg Boss Kannada)के पहले ओटीटी एडिशन होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बिग बॉस कन्नड़ (Bigg Boss Kannada) ओटीटी प्लेटउफॉर्म वूट (Voot) पर टेलीकास्ट किया जाएगा. एक बार फिर इस चर्चित रिएलिटी शो होस्ट करने के लिए किच्चा काफी एक्साइटेड हैं.
इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'आठ रोमांचक सीजन के होस्ट के रूप में, 'बिग बॉस कन्नड़' मेरे दिल में एक खास जगह रखता है. इस साल शो को ओटीटी पर लाने के लिए हम काफी एक्साइटेड हैं. हम वूट पर शो का प्रीमियर करने के लिए तैयार हैं, मैं दर्शकों के लिए एक दिलचस्प फॉर्मेट- 24x7 लाइव एक्शन, दिलचस्प बातचीत और प्लॉट ट्विस्ट लाने के लिए एक्साइटेड हूं, जो निश्चित रूप से हमारे दर्शकों को भी बांधे रखेगा.' आपको बता दें कि बिग बॉस कन्नड़' ने पिछले सालों में काफी लोकप्रियता हासिल की है. शो की स्ट्रीमिंग अगस्त में वूट पर शुरू होगी.
बिग बॉस कन्नड़ होस्ट करने को लेकर एक्साइटेड किच्चा ने ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी है और अपनी खुशी ज़ाहिर की है. एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, '#BigBossKannada के लिए रोमांचक प्रोमो शूट को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. आप लोगों के एफर्ट्स के लिए पूरी टीम को धन्यवाद, और उन सभी प्यारे लोगों को भी जिन्होंने शूटिंग में भाग लिया. आप सभी के सामने जल्द ही प्रोमो टेलीक्सट होगा. ये एक सुपा अनाउंसमेंट है'.
Exciting promo shoot for the new #BigBossKannada.
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) July 13, 2022
Thanks to the entire team for all ua efforts,, and also to all those lovely people who participated in the shoot.
You all,,look forward to the promo soon ,,, its a supaa announcement .
🥂🤜🏽🤜🏽@ColorsKannada
बता करें किच्चा सुदीप की तो एक्टर साउथ के जानेमाने अभिनेता हैं. साउथ के अलावा वो कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नज़र आने वाले हैं.
Netflix Plan: Netflix के लॉन्च होंगे सस्ते प्लान, जानिए इसके पीछे क्या है बड़ी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)