Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan OTT Release: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' इन दिनों हर किसी की पहली पसंद बनी हुई है. मास मसाला फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर फैंस की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स सामने आ रहा है. जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर भी सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस बीच हम आपको 'किसी का भाई किसी की जान' की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी जानकारी देने जा रहे हैं. साथ ही हम आपको बताएंगे की 'किसी का भाई किसी की जान' किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'किसी का भाई किसी की जान'
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' इन दिनों सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है. आलम ये है कि हर कोई 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है. ये लाजिमी भी है कि क्योंकि 4 साल के लंबे इंतजार के बाद ईद के मौके पर थिएटर में सलमान खान की वापसी जो हुई है. ऐसे में गौर करें 'किसी का भाई किसी की जान' की ओटीटी रिलीज के तरफ तो जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो आपको शुरुआत में इंट्रोडक्शन फेस में 'किसी का भाई किसी की जान' के डिजिटल पार्टनर का नाम नजर आएगा,
जिस पर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 का नाम लिखा होगा. अब इससे ये साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि 'किसी का भाई किसी की जान' के डिजिटल राइट्स जी5 के बेचे गए हैं और सिनेमाघरों के बाद हो सकता है कि सलमान की ये फिल्म इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज हो. हालांकि अभी इस मामले की आधिकारिक पुष्टी नहीं कर सकते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर 'किसी का भाई किसी की जान' ने उड़ाया गर्दा
रिलीज के पहले दिन सलमान खान (Salman Khan)'किसी का भाई किसी की जान' को बॉक्स ऑफिस पर 15.81 करोड़ की ठीक-ठाक शुरुआत मिली. लेकिन ईद का फायदा उठाते हुए 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की दूसरे दिन की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'किसी का भाई किसी की जान' ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 25.75 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके चलते फिल्म की दो दिन की कुल कमाई 41.56 करोड़ हो गई है.
यह भी पढ़ें- Eid 2023: आयुष शर्मा ने फैंस को दी ईद की बधाई, सलमान खान की फैमिली संग शेयर की ये फोटो