Drishyam 2 OTT Release: धमाकेदार है मोहनलाल की क्राइम-थ्रिलर ड्रामा, जानिए OTT पर कहां और कब देख सकते हैं ‘दृश्यम 2’
Drishyam 2 OTT Release: अगर आपने मलयालम भाषा में बनी 'दृश्यम 2' को अब तक नहीं देखा है, तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. दरअसल ये फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है.
Drishyam 2: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. अजय की ये फिल्म मलयालम फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2 Malyalam) का रीमेक है. मलयालम में भी फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इसमें साउथ के बड़े स्टार मोहनलाल (Mohanlal) ने मुख्य भूमिका निभाई है. वहीं जो लोग इस फिल्म को सिनेमाघर में देखने से चूक गए. उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल फिल्म को अब ओटीटी पर भी रिलीज की जा चुकी है. ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि आप इसे कब और कहां देख सकते हैं.
यहां देख सकते हैं ‘दृश्यम 2’
दरअसल ‘दृश्यम 2’ को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है. जहां आप आसानी से इस थ्रिलर-क्राइम-ड्रामा का आनंद घर बैठे ही ले सकते हैं. बता दें कि अमेज़न प्राइम पर आप इसे मलयालम भाषा में अंग्रेजी सबटाइटल के साथ देख सकते हैं. इसके अलावा तेलुगु दर्शक भी अमेज़न प्राइम पर इस फिल्म का लुत्फ उठा देख सकते हैं.
फिल्म के हिंदी पार्ट में किए गए जरूरी बदलाव
वहीं अगर आप ये सोच रहे हैं कि मलयालम भाषा की ‘दृश्यम 2’ देखने के बाद आप इसके हिंदी रीमेक को मजा नहीं ले पाएंगे तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. दरअसल कुछ वक्त पहले अजय देवगन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, मलयालम भाषा में बनी ‘दृश्यम 2’ और हिंदी में बनी ‘दृश्यम 2’ के किरदार भले ही एक हो लेकिन इसके हिंदी पार्ट में बहुत से जरूरी चीजों में बदलाव किया गया है. बता दें कि ये फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघर में रिलीज़ होने वाली है. साथ ही इसकी रिलीज़ के करीब 1 महीने बाद ही ओटीटी रिलीज़ डेट की घोषणा भी कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- India Lockdown Trailer: कोरोना काल में लोगों के दर्द को दर्शाती है 'इंडिया लॉकडाउन', ट्रेलर देख सहम जाएंगे आप