Koffee With Karan 7: आमिर खान ने बताया क्यों बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही हैं बॉलीवुड फिल्में
Aamir Khan: कॉफी विद करण में आमिर खान ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बातें कीं. साथ ही उन्होंने बताया कि हिंदी फिल्में क्यों नहीं चल रही हैं.
Aamir Khan On Bollywood Movies: करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण (Koffe With Karan) के नए एपिसोड में आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) आए थे. जहां दोनों ने अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल तक सभी के बारे में बात की. इतना ही नहीं कई खुलासे किए जिसके बारे में उन्हें नहीं पता था. आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं. शो में करण ने आमिर से कहा कि उनकी वजह से हिंदी सिनेमा साउथ से पीछे रह गई है. करण ने आमिर से पूछा कि आरआरआर और पुष्पा जैसी साउथ फिल्मों की तरह हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्यों कमाल नहीं दिखा पा रही हैं.
बॉलीवुड फिल्मों के ना चलने पर बात आमिर खान से बात करते हुए करण जौहर ने कहा- साउथ इंडस्ट्री ने आरआरआर, केजीएफ, पुष्पा और बाहुबली जैसी फिल्में दी हैं जो हिट हुई हैं और हमारी कुछ फिल्में अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई हैं. क्या हमारी फिल्मों में हाल ही में कोई बदलाव आया है, जैसे कि 'केजीएफ' या 'पुष्पा' में वास्तव में हिंदी सिनेमा हुआ करता था. हमने वास्तव में इसे जाने दिया और आप इसके लिए जिम्मेदार हैं.
करण ने कही ये बात
अपनी बात को समझाते हुए करण ने कहा- साल 2001 में आप दिल चाहता है और लगान जैसी दो फिल्में लेकर आए थे. दोनों ही फिल्मों में नई सेंसिबिलटी थी. उसके बाद साल 2006 में आप रंग दे बसंती लेकर आए, उसके तुरंत बाद तारे जमीन पर. उसके रिजल्ट देखकर आप उसी के मुताबिक फिल्में बनाने लगे.
करण की बात से किया इनकार
करण की सारी बातों से इनकार करते हुए आमिर खान ने कहा- नहीं आप गलत हैं. उन फिल्मों में इमोशन्स थे. वो कॉमन मैन तक पहुंची थी. ये फिल्में ऐसी थी जिनसे आप इमोशनली कनेक्ट करते हैं. रंग दे बसंती बहुत इमोशनल फिल्म है. ये लोगों को जड़ों तक छू जाती है. मैं नहीं कहता एक्शन फिल्में बनाओ. अच्छी कहानी के साथ अच्छी फिल्म बनाओ लेकिन टॉपिक ऐसा चुनो जो लोगों से जुड़ा हुआ हो.
आमिर ने आगे कहा- हर फिल्ममेकर को आजादी है वह वो बनाए जो चाहते हैं लेकिन आप ऐसा टॉपिक नहीं ले सकते हैं जिसमें लोग इंटरेस्टिड ना हो इसलिए मैं डिफरेंस महसूस करता हूं.
ये भी पढ़ें: Mithilesh Chaturvedi Death: एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन, दोबारा हार्ट अटैक आने से गई जान