Koffee With Karan 7: अक्षय कुमार ने आलिया भट्ट-रणबीर कपूर को दी शादी की ये खास सलाह, जानकर आप भी करेंगे इस पर अमल
Koffee With Karan 7: कॉफी विद करण 7 में अक्षय कुमार आए थे. जहां उन्होंने शादी के बंधन में बंधे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को एक खास सलाह दी है.
![Koffee With Karan 7: अक्षय कुमार ने आलिया भट्ट-रणबीर कपूर को दी शादी की ये खास सलाह, जानकर आप भी करेंगे इस पर अमल koffee with karan 7 Akshay Kumar marriage advice to Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Koffee With Karan 7: अक्षय कुमार ने आलिया भट्ट-रणबीर कपूर को दी शादी की ये खास सलाह, जानकर आप भी करेंगे इस पर अमल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/5e9b4ef2bb112d9251a2af4224873c4d1658468092_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar Advice To Alia-Ranbir: कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और साउथ की क्वीन सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने शिरकत की थी. शो में करण ने दोनों के साथ ढेर सारी मस्ती की. जहां सामंथा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शो में कई खुलासे किए वहीं अक्षय कुमार ने हाल ही में शादी के बंधन में बंधे आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को एक सलाह दी है. अक्षय की ये सलाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अक्षय ने अपनी फिल्म को लेकर भी कई खुलासे किए हैं.
रैपिड फायर राउंड में करण जौहर ने अक्षय कुमार से कई सवाल पूछे. इस दौरान करण ने सवाल किया- आप नए शादीशुदा एक्टर्स को आप क्या मैरिज सलाह देना चाहेंगे? रणबीर कपूर को? अक्षय ने बहुत छोटा और स्वीट सा जवाब दिया. उन्होंने कहा- 'हैप्पी वाइफ, हैप्पी लाइफ.'
आलिया भट्ट की तारीफ की
शो में अक्षय कुमार ने आलिया भट्ट की तारीफ भी की. उन्होंने आलिया को 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका' कहा. इस रैपिड फायर राउंड में अक्षय ने सामंथा को हरा दिया और हैंपर जीत लिया.
बता दें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अगस्त को शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म सितंबर के महीने में सिनेमाघरों पर रिलीज होगी.
वहीं अक्षय कुमार की बात करें तो वह जल्द ही रक्षाबंधन में नजर आएंगे. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. रक्षाबंधन को आनंद एल रॉय ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: Koffee With Karan 7: रणवीर सिंह की मिमिक्री पर कार्तिक आर्यन का रिएक्शन आया सामने, बताया एक्टर से कहां हो गई चूक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)