Koffee With Karan 7: करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) आए. जहां दोनों के साथ होस्ट करण जौहर ने ढेर सारी मस्ती की. विक्की और सिद्धार्थ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. विक्की की जब से कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से शादी हुई है ये बॉलीवुड का फेमस कपल बन गए हैं. कॉफी विद करण के आखिरी सीजन से के बाद से ही विक्की और कैटरीना के रिलेशनशिप की शुरुआत हुई थी. अब कॉफी विद करण के इस एपिसोड में विक्की ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की है. शो में विक्की ने कैटरीना को कॉल किया और एक्ट्रेस ने जिस नाम से उन्हें बुलाया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बीते साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने राजस्थान में शादी की थी. विक्की और कैटरीना की शादी को लेकर फैंस काफी कुछ जानना चाहते हैं. इस बारे में विक्की ने कॉफी विद करण में कई बातें बताई हैं. विक्की ने शो के एक राउंड में कैटरीना को कॉल किया था.
इस नाम से बुलाती हैं विक्की को
कॉफी विद करण के आखिरी राउंड में गेस्ट को कुछ सेलेब्स को कॉल करना होता है और कहना होता है Hey Karan It's Me. विक्की कैटरीना कैफ से पहले कियारा आडवाणी को कॉल करते हैं. जब वह कैटरीना को कॉल करते हैं तो वह फोन उठाते ही कहती हैं 'बेबी' और आगे की बातचीत करती हैं.
जब करण कैटरीना से पूछते हैं कि वह क्या कर रही हैं तो एक्ट्रेस बताती हैं कि वह आइसक्रीम खा रही हैं.
कैटरीना की ये फिल्म नहीं है पसंद
रैपिड फायर राउंड में करण विक्की से पूछते हैं कि उन्हें कैटरीना की कौन-सी फिल्म पसंद नहीं है? इसके जवाब में विक्की ने कहा- फितूर.
विक्की ने अपनी शादी को लेकर शो में कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने शादी के दौरान पंडित से कहा था कि वह सारी रस्में जल्दी निपटा दें. विक्की ने कहा था- जल्दी निपटा देना प्लीज, एक घंटे से ज्यादा नहीं.
ये भी पढ़ें: KBC 14: 50 लाख के सवाल पर अटके गुजरात के विमल, क्या आपको पता है इसका जवाब?
पिता डांटते तो पड़ोसी के घर पर करते थे लिखने की प्रैक्टिस, स्ट्रगल के दौर में मैकेनिक थे Gulzar!