Koffee with Karan 7: विक्की कौशल इस वजह से कैटरीना कैफ को लगे थे परफेक्ट हसबैंड, करण के शो में किया खुलासा
Koffee With Karan 7: कैटरीना और विक्की कौशल बीते साल शादी के बंधन में बंधे हैं. कॉफी विद करण में कैटरीना कैफ ने अपनी लव लाइफ के बारे में कई खुलासे किए हैं.
Katrina Kaif on Vicky Kaushal: करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan 7) के नए एपिसोड का प्रीमियर हो गया है. इस एपिसोड में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) आए थे. जिनके साथ करण जौहर ने ढेर सारी मस्ती की. इन तीनों सेलेब्स ने शो में अपनी प्रोफेशनल के साथ लव लाइफ के बारे में कई खुलासे किए. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बीते साल ही शादी के बंधन में बंधे हैं. शो में कैटरीना ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया जिसके बारे में शायद की किसी को पता होगा. कैटरीना ने शो में अपने पति विक्की कौशल की बहुत तारीफ की. उन्होंने बताया कि उन्हें क्यों लगा था वह एक अच्छे पति बनेंगे.
कैटरीना ने कॉफी विद करण में बताया कि विक्की कौशल से शादी के लिए वह कैसे राजी हुईं. सबसे महत्वपूर्ण ये थी कि विक्की किस तरह से अपनी फैमिली के साथ हैं, सनी, उनकी मां और पापा. ये बहुत ही शानदार था. उन्होंने बताया कि कैसे रिलेशनशिप के शुरुआत में कैसे विक्की पर कितनी पाबंदी थी लेकिन इससे वह कभी परेशान नहीं हुईं. मेरे दिमाग में हमेशा ये ख्याल आता था कि अगर वह अपने परिवार को इतनी रिस्पेक्ट और इंपोर्टेंस दे रहे हैं तो वैसा ही मेरे परिवार के साथ करेंगे जब हमारी शादी होगी.
विक्की की ये खासियत है पसंद
कैटरीना ने आगे कहा- उनके सिद्धांत और मूल्य इतने मजबूत हैं, और यह मेरे लिए बहुत ज्यादा था. ये मेरा पहला रिलेशनशिप नहीं था, तो उस समय तक आपको समझ आ जाता है कि क्या चीज जरुरी है. महत्वपूर्ण चीजें जरूरी नहीं कि तामझाम और मस्ती हों, लेकिन यह वही है जो आपको आगे ले जाता है.
कैटरीना, ईशान और सिद्धांत अपनी फिल्म फोन भूत के प्रमोशन के लिए आए थे. ये फिल्म नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा कैटरीना टाइगर 3 में सलमान खान के साथ नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: कभी एक वक्त का खाना Rakhi Sawant को नहीं होता था नसीब, आज नहीं हैं किसी पहचान की मोहताज
शमशेरा के फ्लॉप होने पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बताया-आखिर क्यों नहीं चली फिल्म?