Maheep Kapoor In koffee with karan 7: करण जौहर के पॉपुलैर और विवादित चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 में इस बार बॉलीवुड की तीन वाइव्स नजर आने वाली हैं. हॉटस्टार स्पेशल शो के इस सीजन में एक बार फिर कई सारे विवादों को हवा मिलेगी. शो के अगले एपिसोड में काफी सारे धमाके होने वाले हैं क्योंकि इस बार बॉलीवुड की फेबुल्स वाइव्स स्टार खानदान के काले चिट्ठे खोलकर रख देंगी.


करण जौहर शो के 12वें एपिसोड में शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान (Gauri Khan), महीप कपूर (Maheep Kapoor) और भावना पांडे (Bhavna Pandey) नजर आएंगी. शो का प्रोमो भी जारी हो चुका है, जिसमें महीप कपूर की एक बात पर सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है. इस शो में महीप ने बताया कि कैसे उनके पति और बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) को आर्थिंक तंगी का सामना करना पड़ा था. यहां तक उस बुरे वक्त में अपनों ने भी साथ छोड़ दिया और तंगहाली पर ताने सुनने पड़े थे. 


शो के प्रोमो में महीप बताती नजर आ रही हैं कि, एक समय संजय कपूर (Sanjay Kapoor) के पास कोई काम नहीं था. महीप कपूर ने बताया कि फेम हमेशा के लिए नहीं रहता है और यह मशहूर हस्तियों से बेहतर कोई नहीं जानता. उन्हें और उनके परिवार को भी कभी ऐसे हालात से गुजरना पड़ा था. उन्होंने कहा, “ऐसा समय भी था जब संजय कई सालों तक बिना किसी काम के घर पर बैठे हुए थे. पैसे की बहुत तंगी थी. मेरे बच्चे ग्लैमर और चकाचौंध के साथ-साथ इसे देखकर भी बड़े हुए हैं.”


महीप ने बताया कि बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार कपूर खानदान से होने के बावजूद भी उनकी जिंदगी आसान नहीं रही. "मेरे आस-पास के लोगों ने मुझे कई बार ऐसा महसूस कराया कि हम कपूर परिवार का एक असफल हिस्सा थे."






महीप की बेटी शनाया जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वह करण जौहर की फिल्म बेधड़क से इंडस्ट्री में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं. महीप पिछले कुछ सालों से लगातार चर्चा में हैं. वह नेटफ्लिक्स के शो 'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के दोनों सीजन में नजर आ चुकी हैं. बता दें कि, संजय कपूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर और अभिनेता अनिल कपूर के सबसे छोटे भाई हैं. सोनम कपूर, जान्हवी कपूर और अर्जुन कपूर महीप और संजय कपूर के भतीजी और भतीजे हैं. 


यह भी पढ़ें-


संजय कपूर ने किया था पत्नी को चीट, 25 साल की शादी को लेकर पत्नी महीप ने किया ये खुलासा


हाउस वाइफ विनर कविता चावला ने 22 साल की KBC की तैयारी, कभी 20 रुपये में कपड़े सिलकर करती थी गुजारा