Samantha Ruth Prabhu: कॉफी विद करण के सातवें सीजन (Koffee With Karan Season 7) में इंडियन एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपने बिंदास अंदाज से भौकाल टाइट कर दिया है. समांथा की बेबाकी और दिलकश अदाओं ने इस एपिसोड में चार चांद लगा दिए. अभिनेत्री करण जौहर (Karan Johar) के शो में अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ गेस्ट बनकर आई थीं. शो में समांथा ने एक्स हस्बैंड नागा चैतन्या से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में महिला-पुरुष कलाकारों के असमान वेतन तक पर खुलकर बात की. समांथा की हाजिर जवाबी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. 


अब शो से एक नया क्लिप सामने आया है जिसमें अभिनेत्री ने अक्षय कुमार की प्रतिदिन फीस (Akshay Kumar Per Day Fees) वाली बात पर करारा जवाब दिया. करण जौहर के चैट शो (Karan Johar Chat Show) समांथा ने अक्षय कुमार को अपनी हाजिरजवाबी से हैरान कर दिया. उन्होंने कहा कि अभिनेता की प्रति दिन की फीस उनकी पूरी सैलरी के बराबर है या शायद उनकी (समांथा की) एक फिल्म का पूरा बजट तक हो सकती है. 






दरअसल, शो में अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'जानी दुश्मन' की शूटिंग के दौरान उन्हें प्रति दिन (Per Day) के हिसाब से पेमेंट मिलने का किस्सा शेयर कर रहे थे. इस दौरान अक्षय ने समांथा से पूछा कि क्या वह जानती है कि Per Day Payment का क्या मतलब है? तब समांथा ने तपाक से जवाब दिया, "आपकी प्रति दिन की फीस (Per Day Payment) मेरी पूरी सैलरी हो सकती है. मैं इसे अच्छी तरह से जानती हूं, यह मेरी किसी फिल्म का पूरा बजट भी हो सकता है. 






समांथा के इस जवाब को उनके फैंस फिल्म इंडस्ट्री में असमान वेतन को लेकर तंज बता रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर समांथा की खूब वाहवाही हो रही है. सामंथा के बयान के कारण कई लोगों ने उन्हें कॉफ़ी विद करण में अब तक की सबसे बेबाक गेस्ट बताया है. एक यूजर ने लिखा, “#सामंथा प्रभु ने हर गेंद पर सीधे छक्के मारे हैं, वह सिर्फ खूबसूरती अभिनेत्री ही नहीं सच्ची इंसान हैं, बिना दिखावा करने वाली कलाकार हैं और ब्यूटी विद ब्रेन भी हैं. 


एक अन्य ट्विटर यूजर ने समांथा को बोल्ड और साहसी महिला कहा. उन्होंने लिखा, "समांथा ने अक्की को लैंगिक वेतन असमानता से अवगत कराया है. कैसे फिल्म और सभी कार्यलयों में महिला कर्मचारी को पुरुषों से कम वेतन मिलता है. समांथा उसी सिस्टम पर तंज कर रही हैं."






बता दें, यह पहली बार नहीं है जब सामंथा ने पुरुष और महिला कलाकारों के लिए समान वेतन की बात की है. वह अपने एक इंटरव्यू में महिला कलाकारों अभिनेताओं से कम सैलरी मिलने पर बोल नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं. समांथा ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं एक ऐसे दिन का सपना देखती हूं जब महिलाओं को पुरुषों के बराबर वेतन मिलेगा."