Koffee With Karan 7: सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम सुनते ही कियारा आडवाणी का होता है ऐसा रिएक्शन, शाहिद कपूर ने किया खुलासा
Koffee With karan 7: कॉफी विद करण के नए एपिसोड में कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर आने वाले हैं. शो का प्रोमो सामने आया है.
![Koffee With Karan 7: सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम सुनते ही कियारा आडवाणी का होता है ऐसा रिएक्शन, शाहिद कपूर ने किया खुलासा Koffee With Karan 7 shahid kapoor reveals the first word that comes to kiara advani mind when she hears the sidharth malhotra name Koffee With Karan 7: सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम सुनते ही कियारा आडवाणी का होता है ऐसा रिएक्शन, शाहिद कपूर ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/ec48caa9461ed5378fe1528a88cf7f0f1661152214772355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koffee With Karan 7 Video: करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan 7) का सीजन 7 काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. हर एपिसोड में सेलेब्स आते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसे खुलासे करते हैं जिसके बारे में जानकर यूजर्स चौंक जाते हैं. कॉफी विद करण 7 के आने वाले एपिसोड में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आने वाले हैं. दोनों साथ में फिल्म कबीर सिंह में काम कर चुके हैं और अब कॉफी विद करण में काउच शेयर करते हुए नजर आएंगे. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें करण शाहिद और कियारा से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. करण ने कियारा और सिद्धार्थ के रिलेशनशिप को लेकर भी कई खुलासे कर डाले हैं.
कॉफी विद करण 7 के प्रोमो में रैपिड फायर राउंड की झलक दिखाई गई है. करण जौहर कियारा से सिद्धार्थ को लेकर ही सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. करण पूछते हैं कि आपके दिमाग में पहला रिएक्शन क्या आता है जब इन को-स्टार का नाम सामने आता है.
View this post on Instagram
सिद्धार्थ का नाम सुनकर ऐसा होता है रिएक्शन
करण सबसे पहले शाहिद कपूर का नाम लेते हैं. जिसके जवाब में कबीर सिंह के अंदाज में वह रोते हुए कहती हैं 'प्रीति'. उसके बाद करण सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम लेते हैं. जिसका जवाब कियारा से पहले शाहिद ही दे देते हैं. वह बहुत ही अलग आवाज में बोलते हैं कियारा....... जिसके बाद तीनों जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
दोस्त से ज्यादा हैं सिद्धार्थ
करण कियारा से पूछते हैं कि आपके सबसे क्लोज फ्रेंड कौन हैं? इसके जवाब में कियारा कहती हैं शाहिद. सिद्धार्थ मल्होत्रा से रिश्ते पर कियारा ने कहा हम क्लोजफ्रेंड्स से ज्यादा हैं.
बता दें कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ में फिल्म शेरशाह में काम कर चुके हैं. उनके रिलेशनशिप की शुरुआत इसी फिल्म के सेट से हुई थी. दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: शादी का दिन याद कर Aamrapali Dubey ने बहाए आंसू, निरहुआ की यादों में डूबी दिखीं एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)