Latest Promo Of KWK7: फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) के पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) के अगले एपिसोड में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) आने वाले हैं. एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया हैं. जिसमें अनिल कपूर और वरुण धवन कॉफी विद करण के सोफे बैठ करण जौहर के साथ मस्ती करते दिखे. जहां वरुण धवन ने कहा कि वह कैटरीना और दीपिका के साथ काम नहीं करना चाहते हैं. एक्टर ने इसकी वजह भी बताई है. वरुण का कहना है कि कैटरीना और दीपिका उनसे बड़ी दिखती है. बता दें कैटरीना 39 और दीपिका पादुकोण 36 की हैं. हालांकि वरुण दोनों अदाकाराओं से कुछ ज्यादा छोटे नहीं हैं. वरुण धवन की उम्र 35 है. 


वरुण धवन से बड़ी हैं कैटरीना और दीपिका!
48 सेकेंड के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है करण जौहर वरुण धवन से पूछते हैं,"दीपिका या कैटरीना किसके साथ काम करना चाहेंगे, इस पर वरुण कहते हैं मुझे हमेशा ऐसा कहा जाता है कि मैं बच्चे जैसा दिखता हूं. इस पर करण चुटकी लेते हुए कहते हैं कि तुम कह रहे हो कि कैटरीना और दीपिका तुमसे छोटी दिखती हैं. तो वरुण कहते हैं नहीं मैं उनसे छोटा दिखता हूं. इस पर करण कहते हैं कि इसका मतलब हैं के कैटरीना और दीपिका तुमसे बड़ी दिखती हैं तो वरुण हंसते हुए कहते हैं कि ऐसा मैं नहीं कह रहा ऐसा आप कह रहे हैं." 






वरुण ने ली अर्जुन कपूर की चुटकी 
इसके बाद करण वरुण से पूछते हैं कि कौन है जो सेल्फी लेना पंसद करता हैं. वरुण कहते हैं, अर्जुन कपूर. करण फिर पूछते हैं कि सबसे ज्यादा गॉशिप कौन करता है इस पर भी वरुण का जवाब होता है 'अर्जुन कपूर'. करण तीसरा सवाल पूछते हैं सबसे ज्यादा रांग स्क्रिप्ट कौन चुनता है तो इस पर भी वरुण का जवाब होता है 'अर्जुन कपूर'. करण का आखिरी सवाल अजनबियों से सबसे ज्यादा फ़्लर्ट कौन करता है इस पर वरुण कहते हैं अर्जुन कपूर. जिस पर अनिल कपूर कहते हैं क्या हो गया है तुझे यार...बस कर, मेरा भतीजा है. 


अनिल कपूर से साथ वरुण ने पहली बार शेयर की स्क्रीन  
हालांकि अगले एपिसोड का प्रोमो देखकर ऐसा लग रहा है कि तीनों ने खूब मस्ती की है और ये एपिसोड देखकर आपको भी उतना ही मजा आने वाला है. बता दें हालही में आई फिल्म जुग जुग जियो में पहली बार वरुण धवन ने अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी. फिल्म में वरुण धवन अनिल कपूर के बेटे के किरदार में थे. इन दोनों के अलावा नीतू कपूर और कियारा आडवानी मुख्य भूमिका में थीं. 


कृति के साथ भेड़िया में नजर आएंगे वरुण 
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी सुपरनैचुरल थ्रिलर मूवी 'भेड़िया' में नजर आएंगे वरुण धवन. फिल्म की पटकथा नीरेन भट्ट ने लिखी है. निरेन ने असुर और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की भी पटकथा लिखी है. इस फिल्म में कृति सैनन, अभिषेक बनर्जी, दीपक डोबरियाल और पालीन कबाक हैं. ये मूवी अगले साल 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 


यह भी पढ़ें:- 


'योद्धा' की शूटिंग करने कुल्‍लू पहुंचे Sidharth Malhotra, फिल्‍म की हीरोइन हैं इतनी ग्‍लैमरस


साउथ की बिंदास अभिनेत्री Amala Paul ने खोली तेलुगू इंडस्‍ट्री की पोल, कई स्‍टार संग की हैं फिल्‍में