Koffee With Karan 7: करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) के नए एपिसोड का प्रीमियर हो गया है. कॉफी विद करण के नए एपिसोड में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) आए हैं. जिनके साथ करण जौहर ने ढेर सारी मस्ती की. शो में वरुण और अनिल कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. दोनों हाल ही में फिल्म 'जुग जुग जियो' में साथ में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. शो में वरुण धवन ने अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का खूब मजाक उड़ाया है. रैपिड फायर राउंड में पूछ गए ज्यादातर सवालों के जवाब में वरुण ने अर्जुन का ही नाम लिया.


रैपिड फायर राउंड में करण ने अनिल कपूर से पूछा कि इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा डींगे कौन मारता है. अनिल कपूर के जवाब देने से पहले ही वरुण धवन बोल पड़े- 'अर्जुन कपूर.' अपने भतीजे का बचाव करते हुए अनिल कपूर ने कहा- 'नहीं वो ऐसा नहीं करता है'. वरुण ने कहा- 'शौकीन आदमी हैं.' अनिल कपूर ने कहा अर्जुन उनके भतीजे हैं और वह उनका नाम नहीं ले सकते हैं.


अर्जुन कपूर करते हैं फ्लर्ट
करण जौहर ने शो में एक सवाल पूछा- गॉसिप और फ्लर्ट करने के लिए किस सेलिब्रिटी को अरेस्ट करना चाहिए.  वरुण ने जवाब दिया- अर्जुन कपूर. वरुण के जवाब को कंफर्म करने के लिए करण ने कहा- सही में? वरुण ने कहा- करता है कभी कभी. अभी गलत नहीं है.


करण ने वरुण से पूछा अर्जुन डायरेक्ट मैसेज करके फ्लर्ट करते हैं? वरुण ने कहा- कभी-कभी करता है लेकिन ये ठीक है. करण जौहर भी वरुण की बात से सहमत हुए और कहा- हां, मैंने भी ये सुना है. इसी बीच अनिल कपूर वरुण को देखते हुए कहते हैं- उसका ब्रेकअप हो जाएगा यार. 


वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही अमर कौशिक की 'भेड़िया' में कृति सेनन के साथ नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वह नितेश तिवारी की फिल्म 'बवाल' में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें: जब सोमी अली ने किया था Salman Khan को शादी के लिए प्रपोज, इस जवाब ने तोड़ दिया था उनका दिल!


Brahmastra: फिल्म के डायलॉग्स को लेकर हो रही आलोचना पर अयान मुखर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात